दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राइफल मिसफायर से तेलंगाना पुलिस के हवलदार की मौत - राइफल मिसफायर

हेड कांस्टेबल संतोष यादव (Head constable Santosh Yadav) पूर्ववर्ती वारंगल जिले के संगम मंडल के गाविचारला गांव के रहने वाले थे. वह तेलंगाना (Telangana State) राज्य विशेष पुलिस की छठी बटालियन में थे.

Head constable Santosh Yadav
हेड कांस्टेबल संतोष यादव

By

Published : Feb 12, 2022, 4:25 PM IST

भद्राद्री: शनिवार तड़के एक पुलिस थाने में हथियारों की जांच के दौरान बंदूक की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पुलिसकर्मी, हेड कांस्टेबल संतोष यादव (30) (Head constable Santosh Yadav) की सिर में गोली लगने से तुरंत मौत हो गई. घटना गुंडाला मंडल के भद्राद्री जिले के कचनापल्ली गांव के कोमाराम थाने की है. संतोष यादव पूर्ववर्ती वारंगल जिले के संगम मंडल के गाविचारला गांव के रहने वाले थे. वह तेलंगाना राज्य (Telangana State) विशेष पुलिस की छठी बटालियन में थे. येलंदु पुलिस उप-मंडल के तहत कोमाराम से जुड़े हुए थे. संतोष के परिजनों ने तीन दिन पहले ही उसकी शादी के लिए रिश्ता तय किया था. जल्द ही शादी की तिथि भी तय करने वाले थे.

पढ़ें: Tollywood Drugs Case : ईडी ने तेलंगाना आबकारी विभाग से पत्र लिख कर टॉलीवुड ड्रग मामले के डिजिटल रिकॉर्ड मांगे

बताया कि गया कि हेड कांस्टेबल की सर्विस राइफल से मिसफायर होने की वजह से हुई. उस वक्त वह सर्विस राइफल से पोस्ट प्रोटेक्शन ड्रिल कर रहा था. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उनके शव को येलंदु सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details