हैदराबाद: गोशामहल विधायक टी राजा सिंह (BJP MLA T Raja Singh) को आखिरकार तेलंगाना हाई कोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. इस जमानत के एवज़ में हाईकोर्ट ने कुछ पाबंदियां लगाईं हैं. इस पाबंदियों में टी राजा सिंह को आदेश दिया गया है कि वह भड़काऊ टिप्पणी न करें और जेल से छूटने पर रैलियां न करें. खंडपीठ ने आदेश दिया कि 'तीन महीने तक सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट न करें.'
आपको बता दें कि पुलिस ने 25 अगस्त को टी राजा सिंह के खिलाफ पीडी एक्ट दर्ज कर उन्हें समाज में धार्मिक घृणा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. तब से वह चारलापल्ली जेल में रिमांड कैदी हैं. राजा सिंह की पत्नी उषाभाई ने पुलिस द्वारा पीडी एक्ट के पंजीकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने काउंटर दाखिल किया है. राजा सिंह के वकील रविचंदर ने सरकार द्वारा दायर काउंटर के खिलाफ दलील दी थी.