नई दिल्ली :तेलंगाना उच्च न्यायालय (Telangana High Court) में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या को 24 से बढ़ाकर 42 कर दिया गया है, क्योंकि केंद्र सरकार भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एन वी रमन के लंबे समय से लंबित मामलों की तेजी से सुनवाई के प्रस्ताव पर सहमत हो गई है.
सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति रमन ने 24 अप्रैल को प्रधान न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, सभी लंबित प्रस्तावों की समीक्षा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के समक्ष न्यायपालिका से संबंधित कई मुद्दों को उठाया, जो मामलों की तेजी से जांच कराने पर सहमत हुए. इनमें उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है.
सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या में वृद्धि 'तत्काल प्रभाव' से लागू हुई है. 42 में से 32 स्थायी न्यायाधीश होंगे और 10 अतिरिक्त न्यायाधीश होंगे.
पढ़ें -केवल 'हां' कह देने भर से स्वीकार नहीं की जा सकती 'दोषी याचना': अदालत