हैदराबाद :तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने टीआरएस सरकार द्वारा जल्द ही लागू किए जाने वाले दलित सशक्तिकरण कार्यक्रम के नाम के रूप में 'तेलंगाना दलित बंधु' को अंतिम रूप दिया. तेलंगाना के हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र को तेलंगाना दलित बंधु परियोजना के संचालन के लिए चुना गया है.
तेलंगाना : दलित बंधु प्रोजेक्ट को हरी झंडी, हुजूराबाद से होगी शुरुआत - दलित सशक्तिकरण
तेलंगाना सरकार ने दलितों के सशक्तिकरण के लिए दलित बंधु नामक परियोजना तैयार की है. मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने परियोजना को अंतिम रुप दे दिया है.
![तेलंगाना : दलित बंधु प्रोजेक्ट को हरी झंडी, हुजूराबाद से होगी शुरुआत Bandhu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12502142-122-12502142-1626661695717.jpg)
Bandhu