हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार दलितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. आवश्यक पड़ने पर अगले तीन से चार साल में 17 लाख अनुसूचित परिवारों के उत्थान के लिए सरकार 'दलित बंधु' योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. राव ने करीमनगर जिले में हुजुराबाद विधानसभा क्षेत्र के शालापल्ली गांव में इस योजना की शुरुआत की.
'दलित बंधु' योजना के तहत हर लाभार्थी परिवार को 10 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा जिससे वह अपनी रुचि का व्यवसाय या स्वरोजगार आरंभ कर सकता है. राव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के सरकारी कर्मचारी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
पढ़ें :जीएमआर के हैदराबाद हवाई अड्डे पर यूडीएफ में भारी वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध