दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ukraine Crisis : राज्य के विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी तेलंगाना सरकार - केसीआर ने की केंद्र की आलोचना

तेलंगाना सरकार (Telangana Government) यूक्रेन (Ukraine Crisis) से लौटे राज्य के विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (CM KCR) ने यह घोषणा की. सीएम ने घोषणा की कि सरकार सभी छात्रों की शिक्षा के लिए भुगतान करेगी.

RAW
RAW

By

Published : Mar 15, 2022, 10:28 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार (Telangana Government) यूक्रेन (Ukraine Crisis) से लौटे राज्य के विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (CM KCR) ने यह घोषणा की. सीएम ने घोषणा की कि सरकार सभी छात्रों की शिक्षा के लिए भुगतान (government would pay for the education ) करेगी. और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि सभी छात्र यहां पढ़ाई पूरी कर सकें. विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान केसीआर ने यह बयान दिया. मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों के भविष्य के लिए उचित योजना नहीं बनाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की. सीएम ने कहा कि यूक्रेन से कुल 710 लोगों को राज्य में लाया गया. सीएम केसीआर ने स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव और सीएस सोमेश कुमार को भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को पत्र लिखने का आदेश दिया.

पढ़ें : ukraine crisis : संसद में बोले विदेश मंत्री डॉ जयशंकर, पीएम के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से हुई भारतीयों की सुरक्षित वापसी

सीएम केसीआर ने कहा कि 20,000 से अधिक भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. अब तक तेलंगाना के 710 से अधिक लोगों को राज्य में लाया गया है. वे यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. वहां पढ़ाई 25 लाख रुपए में पूरी हो जाती. यहां 1 करोड़ लग जाते हैं. जो इतनी बड़ी राशि खर्च नहीं कर सकते वे ही एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे. छात्रों के भविष्य पर निर्णय लेने की जरूरत है. हम इस संबंध में भारत सरकार को एक पत्र लिखेंगे. हम तेलंगाना के 740 से अधिक छात्रों की मेडिकल की पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे. हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय करेंगे कि वे पढ़ाई बीच में बंद न करें अवधि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details