दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना सरकार को पिछड़े मुस्लिम कोटा को 8 से 12 प्रतिशत करना चाहिए : ओवैसी - तेलंगाना सरकार

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि तेलंगाना सरकार को पिछड़े मुस्लिम कोटा को 8 से 12 प्रतिशत करना चाहिए.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Sep 23, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 7:23 PM IST

हैदराबाद:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि तेलंगाना सरकार को पिछड़े मुस्लिम कोटा मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 8 से 12 प्रतिशत करना चाहिए. ओवैसी ने सुधीर आयोग की सिफारिश का हवाला देते हुए यह बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में मुसलमानों की जनसंख्या और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की तुलना में वर्तमान 4 प्रतिशत कोटा अपर्याप्त है. ओवैसी ने कहा, 'सुधीर आयोग के सुझाव के अनुसार तेलंगाना सरकार को पिछड़े मुस्लिम कोटा बढ़ाकर 8-12 प्रतिशत करना चाहिए. तेलंगाना के मुसलमानों की जनसंख्या और सामाजिक-आर्थिक स्थिति की तुलना में मौजूदा 4 प्रतिशत आरक्षण अपर्याप्त है.'

बता दें कि अगस्त 2016 में तेलंगाना में मुसलमानों की सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक स्थितियों पर जांच आयोग ने सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों में समुदाय के लिए 12 प्रतिशत या न्यूनतम 9 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश की थी. अपनी 860 पन्नों की रिपोर्ट में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जी सुधीर के नेतृत्व में चार सदस्यीय आयोग ने यह भी सिफारिश की कि राज्य सरकार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उप-योजनाओं की तर्ज पर मुसलमानों के लिए एक उप-योजना तैयार करनी चाहिए.

वहीं मार्च 2015 में स्थापित आयोग में सुधीर के अलावा एमए बारी, अब्दुल शबान और अमीर उल्लाह खान थे. इस पैनल ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार आरक्षण को लागू कर सकती है जैसा कि तमिलनाडु में किया गया था. पैनल ने राज्य को कुल आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए केंद्र से संविधान में संशोधन करने का अनुरोध करने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें - क्या बिल्कीस बानो इस देश की बेटी नहीं हैं, ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा

Last Updated : Sep 23, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details