दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: सरकारी शिक्षण अस्पताल के रेजिडेंट्स का बढ़ा 15 प्रतिशत वेतन - रेजिडेंट्स का बढ़ा 15 प्रतिशत वेतन

डॉक्टरों को वर्तमान में स्टीपेंड 70,000 रुपये प्रति माह मिल रहा है, लेकिन अब इस वजीफे के तहत एक जनवरी 2021 से इन्हें 80,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

तेलंगाना
तेलंगाना

By

Published : May 28, 2021, 10:32 AM IST

Updated : May 28, 2021, 10:44 AM IST

हैदराबाद :तेलंगाना सरकार ने एक जनवरी, 2021 से वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों का वजीफा 70,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 80,500 रुपये प्रति माह कर दिया है.

दरअसल, राज्य सरकार ने गुरुवार को एक सरकारी आदेश जारी किया था, जिसमें सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले वरिष्ठ रेजिडेंट्स के वजीफे में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

पढ़ें-तेलंगाना में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल

वहीं, तेलंगाना में जारी जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की हड़ताल भी खत्म हो चुकी है. डॉक्टरों का कहना है कि रोगियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि, तेलंगाना के जूनियर और सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने राज्य सरकार द्वारा किये गये वादे पूरा नहीं किये जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया और (गैर-आपात) सेवाओं का बहिष्कार किया था, जबकि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उनसे कोविड-19 स्थिति के चलते हड़ताल वापस लेने को आह्वान किया था.

Last Updated : May 28, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details