दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : राज्यपाल को शक, 'मेरा फोन टैप किया जा रहा है'

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राज्य सरकार पर उनका फोन टैप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधायक खरीद फरोख्त मामले में जानबूझकर गवर्नर हाउस को घसीटना चाहती है. सुंदरराजन ने कहा कि सरकार बार-बार मेरे एडीसी का नाम ले रही है, मुझे संदेह है कि सरकार मेरा फोन टैप कर रही है.

तेलंगाना की राज्यपाल
तेलंगाना की राज्यपाल

By

Published : Nov 9, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 7:37 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Governor Tamilisai Sundararajan) ने बुधवार को संदेह व्यक्त किया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं. सुंदरराजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'मुझे संदेह है कि मेरे फोन टैप किए गए हैं. राज्य में अलोकतांत्रिक स्थिति है, खासकर राज्यपाल के सम्मान के संबंध में. मैं उन सभी चीजों को स्पष्ट करना चाहती हूं.'

पढ़ें:यूपी के आगामी उपचुनाव सपा और रालोद मिलकर लड़ेगी

उन्होंने यह कहते हुए इस बारे में कुछ भी विस्तार से बोलने से इनकार कर दिया कि हाल ही में राजभवन को 'टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले' से जोड़ने वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्ट सामने आयी थी.

राज्यपाल ने कहा कि सरकार की ओर से तुषार का उल्लेख किया गया. तुषार मेरे एडीसी थे. मुझे शक है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है. तुषार मुझे 2 दिन पहले दिवाली की बधाई देने के लिए फोन कर रहे थे. उसके बाद ही उनकी ओर से तुषार का जिक्र किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 9, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details