हैदराबाद : रंगारेड्डी जिले के याचाराम थाना क्षेत्र में एक टैंक में रविवार को एक लड़की समेत चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. याचाराम पुलिस निरीक्षक एस. लिंगैया ने कहा कि एक को बचाने के प्रयास में अलग-अलग परिवारों के बच्चे एक-एक कर टैंक में डूबते गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से नौ से 14 साल की उम्र के बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया.
दरअसल रंगारेड्डी जिले के यचाराम मंडल के तादिपर्थी में तैराकी के लिए निकले दो परिवारों के बच्चे टैंक में डूब गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.