दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में डूबने से चार बच्चों की मौत

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. एक को बचाने के प्रयास में अलग-अलग परिवारों के बच्चे एक-एक कर टैंक में डूबते गए.

By

Published : Oct 2, 2022, 11:01 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 8:03 AM IST

Four children died after falling into the pond
तेलंगाना में डूबने से चार बच्चों की मौत

हैदराबाद : रंगारेड्डी जिले के याचाराम थाना क्षेत्र में एक टैंक में रविवार को एक लड़की समेत चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. याचाराम पुलिस निरीक्षक एस. लिंगैया ने कहा कि एक को बचाने के प्रयास में अलग-अलग परिवारों के बच्चे एक-एक कर टैंक में डूबते गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से नौ से 14 साल की उम्र के बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया.

डूबने से चार बच्चों की मौत

दरअसल रंगारेड्डी जिले के यचाराम मंडल के तादिपर्थी में तैराकी के लिए निकले दो परिवारों के बच्चे टैंक में डूब गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

जिलाधिकारी ने प्रत्येक मृतक बच्चे के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

पढ़ें- राजस्थान: दो अलग-अलग हादसों में 8 बच्चों की मौत

Last Updated : Oct 3, 2022, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details