दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के किसानों ने भाजपा सांसद के घर के सामने धान फेंक किया प्रदर्शन - तेलंगाना न्यूज़ केसीआर

तेलंगाना के किसान धान खरीद की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में किसानों ने निजामाबाद जिले में भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास के सामने धान फेंक कर प्रदर्शन किया.

तेलंगाना में किसानों का प्रदर्शन ,Farmers protest in Telangana
तेलंगाना में किसानों का प्रदर्शन ,Farmers protest in Telangana

By

Published : Apr 12, 2022, 2:48 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 3:36 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में निजामाबाद जिले के कुछ किसानों ने धान खरीदने से केंद्र के इनकार करने के विरोध में मंगलवार को भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के आवास के सामने अपनी फसल फेंक दी. अरमूर में निजामाबाद सांसद के सामने किसानों के एक समूह ने धान से भरा एक ट्रैक्टर डाल दिया. वे तख्तियां लिए हुए थे और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

महिलाओं सहित किसानों ने मांग की कि केंद्र को मौजूदा रबी सीजन के दौरान तेलंगाना में उगाए गए पूरे धान की खरीद करनी चाहिए. एक किसान ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार तेलंगाना के साथ भेदभाव कर रही है. किसानों ने मांग की है कि भाजपा सांसद उन्हें केंद्र से धान की खरीद के आश्वासन को पूरा करें. तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा इस मुद्दे पर आंदोलन शुरू करने के बाद से तेलंगाना में किसानों का यह पहला विरोध है.

यह अनोखा विरोध, केंद्र से तेलंगाना से धान की खरीद की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके पूरे राज्य मंत्रिमंडल, टीआरएस के सभी सांसद, राज्य के सभी विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं के दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद देखा गया. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को राज्य की मांग पर फैसला लेने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मंगलावर को हैदराबाद में होने वाली है. इसमें आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- केसीआर ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-फसलों की खरीद को लेकर देश में हो एक नीति

टीआरएस का प्रदर्शन : पिछले दो सप्ताह से टीआरएस अपनी मांग को लेकर पूरे तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन कर रही है. भाजपा ने मौजूदा स्थिति के लिए टीआरएस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सोमवार को हैदराबाद में भी जवाबी विरोध प्रदर्शन किया. इसने मांग की है कि मुख्यमंत्री या तो किसानों से धान खरीद लें या अपना पद छोड़ दें.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Apr 12, 2022, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details