दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : पत्थर तोड़ने वाली इकाई से 10 क्विंटल विस्फोटक जब्त

तेलंगाना के करीमनगर में पत्थर तोड़ने वाली एक इकाई से 10 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया है. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए.

विस्फोटक जब्त
विस्फोटक जब्त

By

Published : Jun 2, 2021, 10:46 PM IST

करीमनगर : तेलंगाना के करीमनगर में पत्थर तोड़ने वाली एक इकाई से 10 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया और इस सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार किए गए जिनमें से दो भाग गए.

करीमनगर के पुलिस आयुक्त वीबी कमलसन रेड्डी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर तेलंगाना पुलिस ने विस्फोटक सामग्री जब्त की जो अनधिकृत उपयोग के लिए थी. उन्होंने कहा, 'हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 20 बोरियों में रखे 10 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट (Ammonium Nitrate) एवं एक ट्रॉली को जब्त किया है.'

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार व्यक्तियों में दो पुलिस को चकमा देकर भाग गए.

विस्फोटक कानून के तहत मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार, विस्फोटक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि दो फरार व्यक्तियों की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details