हैदराबाद : मौत कब किस रूप में सामने आ जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ हुआ है तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में. इस हादसे में पिता अपने दो साल की बच्ची के साथ काल के गाल में समा गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में लोहे की रॉड पर फैलाए गए कपड़े उतारते समय वसुमल्लिक नाम के शख्स को करंट लग गया (telangana electric shock). लोगों ने बताया कि वसुमल्लिक की दो साल की बेटी भी करंट की चपेट में आ गई.
करंट लगने से वसुमल्लिक की पत्नी रीना मलिक गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.