दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के शैक्षिक संस्थान आज से फिर खुले, स्कूलों में लौटी रौनक - कोरोना शैक्षणिक संस्थान

तेलंगाना राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान आज से खुल गए, कोरोना की वजह से पिछले साल 22 मार्च से इन्हें बंद कर दिया गया था. कक्षा 9वीं और 10वीं की ऊपर की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो गई. वहीं पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना कक्षाओं में पढ़ाई कराये ही उनको प्रमोशन दे दिया जायेगा

स्कूलों में लौटी रौनक
स्कूलों में लौटी रौनक

By

Published : Feb 1, 2021, 2:35 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान आज से खुल गए, कोरोना की वजह से पिछले साल 22 मार्च से इन्हें बंद कर दिया गया था. कक्षा 9वीं और 10वीं की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो गई. लगभग दस महीने बाद खुले स्कूलों में पहुंचे छात्रों का साथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

छात्रों के आगमन के साथ, स्कूलों में शोर और खुशी का माहौल था. कोरोना की वजह से अभी तक छात्र अपने घरों में ही रहने को विवश थे. स्कूल खुलने पर अभिभावक छात्रों को लेकर स्कूल पहुंचे.

हालांकि अभी पहली से आठवीं कक्षा के लिए टीचिंग ऑनलाइन या टीवी के माध्यम से जारी रहेगी. वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए 15 वें दिन के बाद शिक्षण शुरू करने की योजना बनाते समय सरकार को उम्मीद है कि इस वर्ष पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना कक्षाओं में पढ़ाई कराये ही प्रमोशन दे दिया जायेगा.

साथ ही बताया गया कि इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम उपस्थिति की बाध्यता नहीं होगी.

तेलंगाना शिक्षा विभाग ने कक्षाओं के प्रबंधन के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें प्रत्येक कमरे में निश्चित दूरी का पालन करने के साथ एक कक्षा में केवल 20 छात्र होने चाहिए.

इसके अलावा छात्र मास्क पहनेंगे और वह थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरेंगे. इसके लिए उनके माता-पिता की लिखित अनुमति आवश्यक होगी, तभी उन्हें कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

शिक्षण संस्थानों में दो अलग से आइसोलेशन रूम की स्थापना के साथ कोविड के लक्षण व सावधानियों आदि के बारे में बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details