हैदराबाद : तेलंगाना राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान आज से खुल गए, कोरोना की वजह से पिछले साल 22 मार्च से इन्हें बंद कर दिया गया था. कक्षा 9वीं और 10वीं की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो गई. लगभग दस महीने बाद खुले स्कूलों में पहुंचे छात्रों का साथियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
छात्रों के आगमन के साथ, स्कूलों में शोर और खुशी का माहौल था. कोरोना की वजह से अभी तक छात्र अपने घरों में ही रहने को विवश थे. स्कूल खुलने पर अभिभावक छात्रों को लेकर स्कूल पहुंचे.
हालांकि अभी पहली से आठवीं कक्षा के लिए टीचिंग ऑनलाइन या टीवी के माध्यम से जारी रहेगी. वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए 15 वें दिन के बाद शिक्षण शुरू करने की योजना बनाते समय सरकार को उम्मीद है कि इस वर्ष पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना कक्षाओं में पढ़ाई कराये ही प्रमोशन दे दिया जायेगा.