हैदराबाद :तेलंगाना में एक कथित अवैध खनन मामले में संलिप्त ग्रेनाइट कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छापेमारी की. इस मामले में तेलंगाना के मंत्री गंगुला कमलाकर के करीमनगर स्थित आवास पर भी छापेमारी (Telangana Ministers Residence Raid) जारी है. सूत्रों ने कहा कि करीमनगर जिले, आसपास के कस्बों और राज्य की राजधानी हैदराबाद स्थित मंत्री और कुछ अन्य से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ग्रेनाइट घोटाले से संबंधित धनशोधन की जांच (Money Laundering Probe) के तहत तेलंगाना के मंत्री एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता गंगुला कमलाकर से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापे मारे. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी. ईडी का धनशोधन का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी से उपजा है जो राज्य में ग्रेनाइट व्यापार में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दर्ज की गई थी.