दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BRS Leader Kavitha In Oxford : तेलंगाना विधानसभा चुनाव में विकास ही चुनावी मुद्दा, बहुमत से जीतेगी BRS : के. कविता - Bharat Rashtra Samiti

बीआरएस एमएलसी के.कविता ने सोमवार शाम को विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में समावेशी विकास की खोज: तेलंगाना मॉडल' विषय पर भाषण दिया. जहां उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में विकास ही एक मुद्दा है. लोगों को बीआरएस की सरकार और सीएम केसीआर में पूरा भरोसा है. पढ़ें पूरी खबर... Telangana assembly elections, Telangana assembly elections 2023, Telangana CM KCR, BRS Leader Kavitha In Oxford, BRS in Telangana

BRS Leader Kavitha In Oxford
बीआरएस पार्टी की प्रमुख नेता के. कविता की फाइल फोटो.

By PTI

Published : Oct 31, 2023, 8:44 AM IST

ऑक्सफोर्ड: तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस पार्टी की प्रमुख नेता के. कविता इन दिनों ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां एक सभा को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समावेशी विकास का तेलंगाना मॉडल बहुत समृद्ध रहा है. यह मुख्य मुद्दा होगा जिसके साथ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) आगामी राज्य चुनाव लड़ रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रचंड बहुमत के साथ तीसरा कार्यकाल जीतेगी.

पार्टी नेता कविता ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के अपने दौरे के दौरान कहा कि जून 2014 में दक्षिणी राज्य के अस्तित्व में आने के बाद से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने राज्य की बेहतरी के लिए कई नीतियां बनायी. उन्होंने कहा कि सरकार की रणनीतियों और पहलों की एक श्रृंखला के माध्यम से लोगों के विकास पर ध्यान दिया था. जिससे क्षेत्र की किस्मत को पुनर्जीवित करने और यहां तक कि राज्य को विकास का स्प्रिंगबोर्ड बनाने में मदद मिली.

बीआरएस एमएलसी को सोमवार शाम को विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में समावेशी विकास की खोज: तेलंगाना मॉडल' विषय पर बोल रही थी. के. कविता ने व्याख्यान के मौके पर एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा को बताया कि तेलंगाना मॉडल एक बहुत ही समृद्ध मॉडल रहा है, जिसने तेलंगाना के लोगों को उनके जीवन स्तर में अगले स्तर तक जाने में मदद की है. तेलंगाना राज्य में बहुत गहराई तक समावेशी विकास हुआ है. उन्होंने कहा, यह मुख्य मुद्दा है जिसके साथ हम चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

प्रमुख बीआरएस नेता ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने पिछले दो कार्यकाल में पार्टी को आशीर्वाद दिया था. इस दौरान पार्टी ने उनकी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया. हमने ऐसे कई वादे पूरे किए हैं जो हमने कभी घोषणा पत्र में भी नहीं किए थे, कई चीजें जिनकी लोगों को जरूरत थी, हम करते रहे. उन्होंने कहा कि इसलिए, लोग समझते हैं कि केसीआर गारू उनके शुभचिंतक हैं. हमें पूरा विश्वास है कि वे फिर से हमारा समर्थन करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details