हैदराबाद : तेलंगाना में तापमान हर दिन बढ़ रहा है. गर्म हवा से लोग सहमे हुए हैं. खेत मजदूर, अन्य मजदूर और नरेगा मजदूरों की लू लगने से मौत हो रही है. तेलंगाना में पिछले चार हफ्ते में लू लगने से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को एक ही दिन में अलग-अलग जिलों में लू लगने से छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों का अनुमान है कि जानकारी में नहीं आए मौतों की संख्या और भी अधिक होगी. जिला और क्षेत्रीय अस्पतालों में लू लगने का इलाज कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि लगभग सभी अस्पतालों में 5 से 10 पीड़ितों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि लू से पीड़ित सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनका घर पर ही इलाज चल रहा है.
तेलंगाना में पिछले चार हफ्तों में लू से 17 लोगों की मौत
तेलंगाना में पिछले चार हफ्ते में लू लगने से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को एक ही दिन में अलग-अलग जिलों में लू लगने से छह लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें : भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों के लिए लू थम जाएगी
बेमौसम बारिश के साथ इस गर्म मौसम का फसलों पर गंभीर असर पड़ रहा है. पैदावार घट रही है. सब्जी की खेती में इसका असर अधिक दिख रहा है. पोल्ट्री और डेयरी उद्योग के मालिक भी चिंतित हैं मुर्गे-मुर्गियां, गाय-भैंस उच्च तापमान के कारण बीमार पड़ रहे थे. मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों तक तापमान अधिक बना रहेगा. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जितना हो सके बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है. स्वास्थ्य विभाग की सलाह है कि धूप में काम करने वाले कर्मचारी, ड्राइवर, ट्रैफिक पुलिस आदि सहित सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि लू न लगे.