हैदराबाद: देश के पहले गोल्ड एटीएम का शनिवार को हैदराबाद के बेगमपेट में उद्घाटन किया गया. आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड से इसमें मनचाहा सोना निकाल सकते हैं. तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष सुनीता लक्ष्मारेड्डी ने इस एटीएम का उद्घाटन किया, जो अशोक रघुपति चेंबर्स में गोल्ड सिक्का कंपनी के कार्यालय में स्थापित किया गया था.
उन्होंने गोल्ड एटीएम को उभरती हुई तकनीक का एक उदाहरण बताया. गोल्ड सिक्का के सीईओ सैयद तरुज ने कहा कि इस एटीएम से 0.5, 1, 2, 5, 10, 20, 50 और 100 ग्राम सोने के सिक्के 99.99 प्रतिशत शुद्धता के साथ निकाले जा सकते हैं.