दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : कांग्रेस ने EC से हुजूराबाद उपचुनाव रद्द करने का आग्रह किया - चुनाव आचार संहिता

कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Oct 29, 2021, 3:57 AM IST

हैदराबाद : कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा 30 अक्टूबर को हुजूराबाद विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया. साथ ही, निर्वाचन आयोग से इस पर विचार करते हुए उपचुनाव रद्द करने का भी अनुरोध किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता श्रवण दसोजू व अन्य नेताओं ने दिल्ली में चुनाव आयोग को सौंपे एक ज्ञापन में कहा, 'हम यह कहना चाहते हैं कि हुजूराबाद उपचुनाव में टीआरएस और भाजपा आचार संहिता का बेशर्मी से उल्लंघन कर रहे हैं और रुपये बांटने के साथ-साथ मतदाताओं को प्रभावित करने के अन्य अनुचित तरीके अपना रहे हैं.'

पार्टी ने आरोप लगाया कि हुजूराबाद उपचुनाव प्रचार सभी गलत कारणों को लेकर समाचारों में है और टीआरएस तथा भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी है तथा वे बेईमान, फरेबी तरीकों और भ्रष्ट उपायों के जरिए मतदाताओं को रिझा रहे हैं.

कांग्रेस ने दावा किया कि नकद राशि के अलावा साड़ी, बर्तन, स्पोर्ट्स किट, घड़ियां, चांदी और सोने के गहने जैसे उपहार तथा अन्य कीमती वस्तुएं भाजपा व टीआरएस बांट रही हैं. कांग्रेस ने कहा, 'दोनों पार्टियां पुरुष मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धड़ल्ले से शराब बांट रही हैं.'

पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि आधिकारिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. एताला राजेंदर को भूमि हड़पने के आरोपों में राज्य मंत्रिमंडल से हटाये जाने के मद्देनजर जून में उनके इस्तीफा देने के बाद यह उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. राजेंदर ने टीआरएस छोड़ दिया था और भाजपा में शामिल हो गये थे. वह भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं. मतगणना दो नवंबर को होगी.

पढ़ें- वाईएसआर कांग्रेस ने EC से TDP की मान्यता रद्द करने की मांग की

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details