हैदराबाद : कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा 30 अक्टूबर को हुजूराबाद विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया. साथ ही, निर्वाचन आयोग से इस पर विचार करते हुए उपचुनाव रद्द करने का भी अनुरोध किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता श्रवण दसोजू व अन्य नेताओं ने दिल्ली में चुनाव आयोग को सौंपे एक ज्ञापन में कहा, 'हम यह कहना चाहते हैं कि हुजूराबाद उपचुनाव में टीआरएस और भाजपा आचार संहिता का बेशर्मी से उल्लंघन कर रहे हैं और रुपये बांटने के साथ-साथ मतदाताओं को प्रभावित करने के अन्य अनुचित तरीके अपना रहे हैं.'
पार्टी ने आरोप लगाया कि हुजूराबाद उपचुनाव प्रचार सभी गलत कारणों को लेकर समाचारों में है और टीआरएस तथा भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी है तथा वे बेईमान, फरेबी तरीकों और भ्रष्ट उपायों के जरिए मतदाताओं को रिझा रहे हैं.