दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीआरएस के 21वें स्थापना दिवस पर तेलंगाना सीएम करेंगे संबोधित

पार्टी के 21वां स्थापना दिवस पर टीआरएस हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होने वाले समारोह में अपनी ताकत, तेलंगाना विकास मॉडल और पिछले सात वर्षों की टीआरएस सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगी.

TRS 21st foundation day
टीआरएस 21वां स्थापना दिवस

By

Published : Apr 26, 2022, 9:23 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS 21st foundation day) के प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बुधवार को यहां पार्टी के 21वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर उनके द्वारा राष्ट्रीय एजेंडे की घोषणा किए जाने की भी संभावना है. वहीं 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजने की भी उम्मीद है. सत्ताधारी दल 2014 में सत्ता में आने के बाद से लगातार तीसरे कार्यकाल की भी उम्मीद कर रहा है. स्वतंत्र तेलंगाना राज्य के गठन की मांग के लिए 27 अप्रैल, 2001 को स्थापित टीआरएस ने दो जून 2014 को तत्कालीन आंध्र प्रदेश के विभाजन के साथ अपने उद्देश्य को प्राप्त किया था.

यहां हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दिनभर चलने वाले समारोह के दौरान पार्टी अपनी ताकत, तेलंगाना विकास मॉडल और पिछले सात वर्षों की टीआरएस सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगी. कार्यक्रम के अनुसार, टीआरएस प्रमुख सुबह 10.30 बजे पार्टी का झंडा फहराकर समारोह की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह स्वागत भाषण देंगे और फिर 11 प्रस्ताव पेश करेंगे जिनमें से एक देश तथा राज्य की राजनीतिक स्थिति पर होगा. प्रस्ताव पर चर्चा होगी और पूर्ण बैठक में इसे पारित किया जाएगा जिसमें सभी समुदायों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों के आधार पर तेलंगाना के निरंतर विकास के वास्ते लोगों का समर्थन भी मांगा जाएगा.

यह भी पढ़ें-KCR in Delhi: केंद्र को दिया 24 घंटे का 'अल्टीमेटम', कहा- नई कृषि नीति लाओ, वरना हटा देंगे

वर्ष 2024 के आम चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के लिए मुख्यमंत्री की सक्रियता के चलते इस बैठक का काफी महत्व है. टीआरएस आगामी चुनावों के मद्देनजर पहले ही 'इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' (आई-पैक) के साथ करार कर चुकी है. कभी 'आई-पैक' के प्रमुख चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर हुआ करते थे. पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने स्थापना दिवस पर घोषणाएं कर सकती है. समारोह में लगभग 3,000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. बैठक के लिए मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, विभिन्न निगमों के अध्यक्षों, जिला परिषद अध्यक्षों, महापौरों, नगर अध्यक्षों तथा अन्य को आमंत्रित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details