हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात होने वाली है. जानकारी के मुताबिक दोनों कद्दावर नेता इस महीने की 20 तारीख को मुंबई में मिलने जा रहे हैं. कई मुद्दों पर भाजपा और उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए राव ने कहा था कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलेंगे. राव ने भाजपा और केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करने की बात कही है.
सुत्रों के मुताबिक उद्धव और केसीआर के बीच बैठक में राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा होगी. तेलंगाना सीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा कि सीएम केसीआर ने उद्धव ठाकरे का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वह 20 फरवरी को मुंबई जाएंगे. हाल के दिनों में जिस तरह से टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला है, उससे संयुक्त मोर्चा बनने का प्रयास तेज होता नजर आ रहा है. पूर्व पीएम देवगौड़ा ने मंगलवार को तेलंगाना के सीएम केसीआर से फोन पर बात की. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी उनकी बात हुई थी.
भाजपा के खिलाफ टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को नेताओं का समर्थन मिल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा ने केसीआर को संघर्ष के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने देश में 'भाजपा के धार्मिक तरीकों' (BJP religious methods) के खिलाफ लड़ने के लिए सीएम केसीआर को बधाई दी.