दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

KCR Thackeray meeting : तेलंगाना के सीएम का महाराष्ट्र दौरा, उद्धव और शरद पवार से की मुलाकात - उद्धव से मिलने पहुंचे केसीआर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की मुलाकात (Telangana CM KCR meeting with CM Uddhav) उद्धव के घर पर हुई. उद्धव से मिलने के बाद केसीआर ने शरद पवार से भी मुलाकात की. केसीआर ने कहा है कि आने वाले दिनों में देश में बदलाव को लेकर सीएम उद्धव के साथ विस्तार से चर्चा हुई. ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह बाद में तय कर लेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई और नेताओं से मुलाकात की योजना है.

uddhav
uddhav

By

Published : Feb 20, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 7:25 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की मुलाकात (Telangana CM KCR meeting with CM Uddhav) ठाकरे के आवास पर हुई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे और केसीआर की मुलाकात से उनके आवास पर मुलाकात हुई दोनों ने दोपहर का भोजन भी एक साथ किया. केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की. ठाकरे से मुलाकात के बाद शरद पवार के आवास पर मिलने पहुंचे केसीआर के साथ शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं. दोनों के बीच राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई.

शरद पवार के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे सीएम केसीआर

सीएम उद्धव से मिलने के बाद केसीआर और उद्धव ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. सीएम केसी राव ने कहा कि दोनों के बीच मुलाकात सार्थक रही है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजनीति से जुड़ी कई बातों पर उद्धव ठाकरे से विस्तार से बातें हुईं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, केंद्र सरकार को अपनी नीतियों को बदलना होगा, ऐसा नहीं होने पर उसे नुकसान होगा. केसीआर ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ देश में बदलाव लाने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा कि देश में विकास के मुद्दों में सुधार पर विस्तृत चर्चा हुई.

महाराष्ट्र दौरे पर तेलंगाना के सीएम, मुख्यमंत्री उद्धव से मिलने पहुंचे केसीआर

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग
मुंबई में केसीआर ने कहा, केंद्रीय एजेंसियों का गलत तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है. हम इसकी निंदा करते हैं. केंद्र सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके परिणाम भुगतने होंगे. देश ने पहले भी ऐसी कई चीजें देखी हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्रियों के साथ उनकी मुलाकात के अच्छे परिणाम होंगे. केसीआरने कहा, हमारी बैठक का एक अच्छा परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को तेलंगाना आने का निमंत्रण भी दिया. केसीआर ने कहा, हमने विकास के मुद्दों में सुधार और तेजी लाने और देश में संरचनात्मक और नीतिगत बदलाव लाने पर विस्तृत चर्चा की. हम सभी मुद्दों पर सहमत हुए हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद केसीआर का बयान

तेलंगाना महाराष्ट्र साथ काम करने को राजी
बकौल सीएम केसीआर, हम दोनों (केसीआर और उद्धव) भाई हैं क्योंकि हमारे राज्य 1,000 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं. महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से, हमने कालेश्वरम परियोजना का निर्माण किया, जिससे तेलंगाना को लाभ हुआ है. हम महाराष्ट्र के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.

महाराष्ट्र दौरे पर तेलंगाना के सीएम, मुख्यमंत्री उद्धव से मिलने पहुंचे केसीआर

प्रधानमंत्री कौन होगा, बाद में तय करेंगे
इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व गलत राजनीति नहीं सिखाता है और कुछ लोग केवल अपने एजेंडे के लिए काम करते हैं, भले ही देश नरक में जाए. ठाकरे ने कहा, हमें अपने देश को सही रास्ते पर लाना है. प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर बाद में चर्चा की जाएगी. हम आज के बाद आने वाले दिनों में कई राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे.

सीएम केसीआर से मुलाकार के बाद उद्धव ठाकरे का बयान

अभिनेता प्रकाश राज भी रहे मौजूद
केसीआर और उद्धव की मुलाकात के दौरान मौजूद रहे शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि वे अन्य राजनीतिक दलों से भी मुलाकात करेंगे और देश में भविष्य में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. गौरतलब है कि अभिनेता प्रकाश राज भी केसीआर और ठाकरे की मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले में बैठक में मौजूद थे. दिलचस्प है कि केसीआर और उद्धव ठाकरे की बैठक के पहले शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में रविवार को लिखा गया, मुख्यमंत्रियों की बैठक से भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक एकता की प्रक्रिया तेज होगी.

सीएम केसी राव के साथ अभिनेता प्रकाश राज

ममता से भी मिलेंगे मुख्यमंत्री केसी राव
बता दें कि गत एक फरवरी को संसद के बजट सत्र में पेश हुए आम बजट 2022 के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, बीजेपी को देश से 'निष्कासित' कर देना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर देश 'बर्बाद' हो जाएगा. उन्होंने भाजपा को सत्ता से 'बाहर' करने के लिए राजनीतिक ताकतों को एक साथ आने का भी आह्वान किया था. भाजपा के खिलाफ विभिन्न विपक्षी दलों को एक साथ लाने के प्रयासों के तहत, केसीआर पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी से मिलने की भी योजना बना रहे हैं.

महाराष्ट्र दौरे पर तेलंगाना के सीएम, मुख्यमंत्री उद्धव से मिलने पहुंचे केसीआर

यह भी पढ़ें-केंद्र पर जमकर बरसे तेलंगाना सीएम KCR, बोले- देश नहीं सरकार की सोच में है 'पिछड़ापन'

खबरों के मुताबिक उद्धव और केसीआर की भेंट भाजपा की कथित 'जन विरोधी' नीतियों के लिए उनके अभियान का हिस्सा है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़- शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पिछले हफ्ते केसीआर को फोन कर मुंबई आमंत्रित किया था. बता दें कि सीएम केसी राव को 'केसीआर' के नाम से भी जाना जाता है. वह तेलंगाना की सत्तारुढ़- तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख भी हैं.

महाराष्ट्र दौरे पर तेलंगाना के सीएम, मुख्यमंत्री उद्धव से मिलने पहुंचे केसीआर

यह भी पढ़ें-KCR का उद्धव से मिलना है बहाना या केंद्र पर निशाना !

ठाकरे ने भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और संघीय भावना को बनाए रखने के लिए राव की 'लड़ाई' को 'पूर्ण समर्थन' देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राव से मिलने के बाद इस मुद्दे पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Political Super Sunday: केसीआर-ठाकरे की मुलाकात के राजनीतिक मायने

ठाकरे और केसीआर की मुलाकात के संबंध में रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राव के प्रयासों की सराहना करते हुए ठाकरे ने कहा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने देश को विभाजनकारी ताकतों से बचाने के लिए सही समय पर आवाज उठाई है.

यह भी पढ़ें-सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष में केसीआर को पूर्व पीएम देवगौड़ा का समर्थन

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने हाल में राव को फोन किया था और उनकी 'लड़ाई' को समर्थन दिया था. राव ने देवेगौड़ा से कहा था कि वह बेंगलुरु आकर उनसे इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे.

Last Updated : Feb 20, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details