नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने के उद्देश्य से बुधवार को नई दिल्ली में अपनी पार्टी 'भारत राष्ट्र समिति' (बीआरएस) के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी व अन्य राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर, उनकी पत्नी शोभा के अलावा उनकी बेटी और एमएलसी के कविता सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक भी उपस्थित रहे.
कार्यालय का उद्घाटन बकायदा पूजा पाठ कर के किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पार्टी का झंडा फहराया और राष्ट्रीय राजधानी में सरदार पटेल मार्ग पर कार्यालय में औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला. बीआरएस सांसद रंजीत रेड्डी ने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही बीआरएस ने केसीआर के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजनीतिक दल के तौर पर अपने सफर की शुरुआत कर रही है और वह देशभर में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी.' राव ने अलग तेलंगाना राज्य बनाने की मांग को लेकर अप्रैल 2001 में तेलंगाना राष्ट्र समिति का गठन किया था.