चेन्नई : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने मंगलवार को तमिलनाडु के अपने समकक्ष एम के स्टालिन (MK Stalin) से उनके आवास पर मुलाकात की. यह स्टालिन के इस साल मई में मुख्यमंत्री बनने के बाद राव की द्रमुक प्रमुख के साथ पहली मुलाकात है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR स्टालिन के साथ स्टालिन के बेटे उदयनिधि मुलाकात के दौरान मौजूद थे. इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख राव ने पहले एलान किया था कि वह स्टालिन से मुलाकात करेंगे, लेकिन उन्होंने मुलाकात का एजेंडा नहीं बताया था.
आज की इस मुलाकात के बाद दोनों परिवारों की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सीएम स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन और उदयनिधि स्टालिन और चंद्रशेखर राव के परिवार के सदस्यों साथ दिखाई दिए.
दोनों परिवारों की तस्वीर सामने आई है दोनों मुख्यमंत्रियों के राष्ट्रीय राजनीति और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होने का भी अनुमान है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गोदावरी-कावेरी नदी कनेक्शन को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बात की है.
इस मुलाकात को राष्ट्रीय स्तर पर 2024 के संसदीय चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राज्य के दो मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक तीसरे पक्ष के गठन और राज्य दलों की एक साथ एक बड़ा गठबंधन बनाने की योजना के संदर्भ में महत्वपूर्ण है.
पढ़ें- गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब से भाजपा का सूर्यास्त आरंभ हो गया : ममता बनर्जी
उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर राव ने दो साल पहले एमके स्टालिन से राष्ट्रीय स्तर पर गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेसी विकल्प के गठन को लेकर मुलाकात की थी.