दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केसीआर ने दी नसीहत, कोरोना के बारे में डर न फैलाए मीडिया - Telangana CM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मीडिया को सलाह दी है कि कोरोना को लेकर लोगों में डर फैलाने से बचें. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ पैरासिटामोल और एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल से स्वस्थ्य हो गए.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव

By

Published : Jun 23, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:59 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने कोरोना के बारे में सूचनाओं को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया को जिम्मेदारी से काम चाहिए. एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही.

केसीआर ने कहा कि 'जैसा कि एक डॉक्टर ने बताया था, मैंने पैरासिटामोल और एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल किया और एक हफ्ते में COVID से ठीक हो गया.'

गौरतलब है कि तेलंगाना में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल (state cabinet) की बैठक में ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया था.

केसीआर ने दी नसीहत

तेलंगाना में कोरोना की स्थिति

राज्य में कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में 1,175 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण से दस लोगों ने दम तोड़ा है.

पढ़ें- तेलंगाना में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म

राज्य में कोरोना के अब तक कुल 615,574 मामले सामने आए हैं. टीकाकरण की बात करें तो 9,486,640 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

भारत में कोरोना

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 50,848 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,28,709 हो गई है. 1,358 लोगों की मौत हुई है. कुल मौतों की संख्या 3,90,660 हो गई है. जबकि 68,817 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं.देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,43,194 है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details