दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूरत में लगे तेलंगाना के CM केसीआर को बधाई देने वाले होर्डिंग्स - गुजरात में केसीआर के होर्डिंग

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (CM Chandrasekhar Rao) गुरुवार को 68 वर्ष के हो गए हैं. उनको बधाई देने में गुजरात भी पीछे नहीं रहा. सूरत में उनको बधाई देने वाले छह होर्डिंग लगाए गए.

Chandrasekhar Rao's hoardings placed in Surat
बधाई देने वाले होर्डिंग्स

By

Published : Feb 18, 2022, 9:18 PM IST

सूरत : तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (Telangana CM Chandrasekhar Rao) को राष्ट्रीय नेता का दर्जा देने की समर्थकों में मुहिम चल रही है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ बनारस के बाद अब सूरत के सार्वजनिक स्थलों पर चंद्रशेखर राव के बड़े-बड़े होर्डिंग देखे जा सकते हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले बड़े होर्डिंग सूरत के छह प्रमुख स्थानों पर लगाए गएं हैं, जबकि वह गुजरात के नेता भी नहीं हैं. ये होर्डिंग ऐसी जगहों पर लगाए गए हैं जहां हर दिन लाखों लोग आते हैं. 70 लाख की आबादी वाले सूरत में करीब दो लाख तेलुगु भाषी रहते हैं.

गुजरात में केसीआर को बधाई देने वाला होर्डिंग

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के होर्डिंग्स सूरत में स्थानीय तेलुगु समुदाय द्वारा नहीं, बल्कि उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक कार्यकर्ता तेलंगाना साई ने लगवाए. इससे पहले, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बैनर होर्डिंग्स न केवल सूरत में बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्रों काशी के साथ राजधानी दिल्ली में भी देखे जा सकते थे. 17 फरवरी को चंद्रशेखर राव का जन्मदिन था.

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को अपना राष्ट्रीय नेता चुनने की प्रक्रिया में है. देश के कुछ सबसे ताकतवर नेता बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने के लिए एकजुट हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने हाल ही में तमिलनाडु और तेलंगाना को एक साथ लाने का प्रयास किया. उन्होंने फोन पर एचडी देवगौड़ा और चंद्रशेखर राव से फोन पर बात की थी.

पढ़ें- सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष में केसीआर को पूर्व पीएम देवगौड़ा का समर्थन

पढ़ें-लोग चाहें तो... देश के लिए नई पार्टी बनाऊंगा: सीएम केसीआर

मोदी-भाजपा पर भड़के केसीआर, पूछा-क्या ये आपकी पार्टी की संस्कृति है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details