हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक दल, संसदीय दल और टीआरएस राज्य कार्यकारिणी की एक संयुक्त बैठक यहां 15 नवंबर को पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में होगी. टीआरएस सूत्रों ने बताया कि पार्टी बैठक में मुनूगोड़े उपचुनाव में मिली जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की हालिया यात्रा जैसे घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा करेगी. हालांकि, बैठक का एजेंडा वितरित नहीं किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों के जरिये टीआरएस नेताओं पर केंद्र के लक्षित हमलों पर भी चर्चा कर सकती है. उन्होंने बताया कि राव टीआरएस को एक अखिल भारतीय पार्टी बनाने के लिए भारत राष्ट्र समिति के रोडमैप पर चर्चा करने का भी प्रस्ताव रखेंगे.