दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: मुख्य न्यायाधीश ने लोगों से की शहर को स्वच्छ रखने की अपील - तलंगाना हाईकोर्ट हैदराबाद

तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया. एक समारोह के दौरान उन्होंने लोगों से शहर को साफ रखने की अपील की.

telangana cheif justice
telangana cheif justice

By

Published : Nov 22, 2021, 4:14 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने शहर में स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया है और लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपली की है.

न्यायमूर्ति शर्मा ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि तेलंगाना उच्च न्यायालय के पास बह रहा जलाशय नाला नहीं, बल्कि मूसी नदी है. न्यायमूर्ति शर्मा ने कहा जब मैं उच्च न्यायालय आ रहा था तो मैंने पूछा कि उच्च न्यायालय के पास नाला क्यों है. इसके बाद मुझे बताया गया कि यह नाला नहीं है बल्कि मूसी नदी है. इसके बाद मैं हैरान रह गया.

ये पढ़ें:तेलंगाना : भाजपा विधायक ने की सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग

उन्होंने समारोह में कहा कि मैं लोगों से विनती करता हूं कि कृपया अपने शहर को स्वच्छ बनाएं और पर्यावरण की रक्षा के लिए आवश्यक हर संभव कदम उठाएं. न्यायमूर्ति शर्मा ने कहा कि जब वह हैदराबाद आ रहे थे तब उन्हें बताया गया था कि हैदराबाद में एक बहुत खूबसूरत और ऐतिहासिक हुसैन सागर झील है. लेकिन मैं जब हुसैन सागर झील को देखने गया तो मैं वहां पांच मिनट भी रुक नहीं पाया. फिर मैंने सोचा कि हमने अपने पर्यावरण का यह हाल कर दिया है.

न्यायमूर्ति शर्मा ने 11 अक्टूबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details