हैदराबाद: तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने शहर में स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया है और लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपली की है.
न्यायमूर्ति शर्मा ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि तेलंगाना उच्च न्यायालय के पास बह रहा जलाशय नाला नहीं, बल्कि मूसी नदी है. न्यायमूर्ति शर्मा ने कहा जब मैं उच्च न्यायालय आ रहा था तो मैंने पूछा कि उच्च न्यायालय के पास नाला क्यों है. इसके बाद मुझे बताया गया कि यह नाला नहीं है बल्कि मूसी नदी है. इसके बाद मैं हैरान रह गया.
ये पढ़ें:तेलंगाना : भाजपा विधायक ने की सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग