हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वह 14 दिसंबर को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलने को मंजूरी देने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की यह उनकी यह पहली यात्रा है. दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान राव संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.
राव दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद 'यगम' (विशेष अनुष्ठानिक पूजा) करेंगे. बीआरएस सूत्रों ने बताया कि राज्य के सड़क एवं भवन मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार ने रविवार को पार्टी कार्यालय के उद्घाटन और 'यगम' की व्यवस्था का जायज़ा लिया था. इस मौके पर प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ एस. सुधाकर तेजा भी उपस्थित थे. राव ने दिल्ली के वसंत विहार में केंद्र द्वारा आवंटित भूमि पर पिछले साल सितंबर में टीआरएस कार्यालय की आधारशिला रखी थी.