हैदराबाद :तेलंगाना कैबिनेट की आज बैठक होने वाली है, जिसमें कोविड लॉकडाउन और कृषि पर मानसून के प्रभाव सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी. सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की अध्यक्षता में शनिवार दोपहर दो बजे हैदराबाद के प्रगति भवन में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होगी.
तेलंगाना कैबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील - कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय
तेलंगाना में कोरोना लॉकडाउन की सयमसीमा आज खत्म हो रही है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. जिसमें अतिरिक्त छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है.
तेलंगाना में कोविड लॉकडाउन
विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में राज्य में लॉकडाउन, बारिश, मानसून में खेती, कृषि से संबंधित मुद्दों, जल विद्युत उत्पादन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन में अतिरिक्त ढील दी जा सकती है.
बता दें कि तेलंगाना में जारी लॉकडाउन शनिवार को खत्म हो रहा है. वर्तमान में, लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक छूट दी है और लोगों को अपने कार्यालयों से घर पहुंचने के लिए शाम 6 बजे तक अतिरिक्त एक घंटे का समय दिया है.
Last Updated : Jun 19, 2021, 4:41 PM IST