दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधायक खरीद-फरोख्त मामला : तेलंगाना भाजपा प्रमुख ने यादाद्री मंदिर में खाई कसम

तेलंगाना में टीआरएस विधायकों के कथित खरीद-फरोख्त (Horse-trading of TRS MLAs) मामले में राज्य भाजपा प्रमुख बंडी संजय ने मंदिर में शपथ ली है कि इसमें भाजपा का कोई हाथ नहीं है (Telangana BJP Chief Swears).

Telangana BJP Chief Bandi Sanjay
तेलंगाना भाजपा प्रमुख ने यादाद्री मंदिर में खाई कसम

By

Published : Oct 28, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 3:01 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंडी संजय (Telangana BJP Chief Bandi Sanjay) ने शुक्रवार को यादाद्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में शपथ ली (Yadadri Lakshmi Narasimha Swamy swore) कि उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायकों को 'खरीदने' के प्रयास में शामिल नहीं है. बंडी संजय भाजपा नेताओं के साथ यादगिरिगुट्टा में मंदिर पहुंचे और पुजारियों की उपस्थिति में देवता के चरणों में शपथ ली. उन्होंने यह दावा किया कि उनकी पार्टी मामले में किसी भी तरह से शामिल नहीं है.

उन्होंने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को मंदिर में आकर शपथ लेने की चुनौती दी. बंडी संजय जब मंदिर जा रहे थे तो किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे. कयास लगाए जा रहे थे कि मंदिर के रास्ते में पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है लेकिन उन्हें रोका नहीं गया. हालांकि, सत्तारूढ़ दल के समर्थकों ने यादगिरिगुट्टा में एक रैली निकाली और बंडी संजय से राजनीतिक चुनौतियों के लिए यदाद्री श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर की पवित्रता को खराब न करने का आग्रह किया. रैली में एक हजार से अधिक टीआरएस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लिए और 'बंडी संजय डाउन डाउन' और 'गो बैक बंडी संजय' के नारे लगाए.

मंदिर में शपथ लेने के बाद बंडी संजय ने आरोप लगाया कि टीआरएस ने भाजपा की छवि खराब करने के लिए झूठा आरोप लगाया है. उन्होंने मुनुगोड़े उपचुनाव को देखते हुए इसे टीआरएस की साजिश करार दिया. भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उपचुनाव में हार के डर से टीआरएस ने सस्ते हथकंडे अपनाए. उन्होंने कहा कि टीआरएस की तमाम साजिशों के बावजूद भाजपा भारी बहुमत से उपचुनाव जीतेगी. सांसद ने कहा कि टीआरएस ने बिना किसी सबूत के आरोप लगाया है. मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को रिमांड पर लेने से इनकार करने वाले अदालत के आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'इसने अदालत में कोई सबूत भी पेश नहीं किए.'

संजय ने मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि भाजपा पहले ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुकी है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है. गौरतलब है कि साइबराबाद पुलिस ने बुधवार रात हैदराबाद के पास एक फार्महाउस से बीजेपी के तीन कथित एजेंटों को गिरफ्तार किया था, जब वे टीआरएस के चार विधायकों को मोटी रकम का लालच देकर लुभाने की कोशिश कर रहे थे.

पढ़ें- TRS विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में कोर्ट ने पुलिस रिमांड का अनुरोध ठुकराया

पढ़ें- TRS विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला, CBI जांच के लिए BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Last Updated : Oct 29, 2022, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details