दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bandi Sanjay detained: तेलंगाना BJP Chief बंदी संजय गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन - तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष पुलिस हिरासत में

तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया.

elangana BJP chief Bandi Sanjay detained by police from residence
तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय को लिया गया पुलिस हिरासत में

By

Published : Apr 5, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 5:30 PM IST

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय कुमार को बुधवार तड़के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. पुलिस ने हालांकि उन्हें हिरासत में लिए जाने की कोई वजह नहीं बताई. करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद संजय कुमार को पुलिस के एक दल ने मंगलवार देर रात उनके आवास से हिरासत में लिया था. सांसद के समर्थकों ने पुलिस को कुमार को हिरासत में लेने से रोकने की कोशिश की जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.

पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बिना कोई कारण बताए कुमार को हिरासत में लिए जाने को ‘अलोकतांत्रिक’ करार दिया. विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य की यात्रा से कुछ दिन पहले यह कार्रवाई की गई है. संजय कुमार को राचकोंडा पुलिस आयुक्तालय सीमा के अधीन बोम्मलारामराम थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है. कुमार को हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वहां एकत्र हुए और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने संजय कुमार को तुरंत रिहा किए जाने की मांग भी की. इस बीच, भाजपा नेता एवं पार्टी के आई-टी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, "तेलंगाना पुलिस ने आधी रात को की गई एक कार्रवाई में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को माध्यमिक विद्यालय के पेपर लीक मामले में शामिल होने के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया है। केसीआर के लिए यह अच्छा नहीं होगा."

ये भी पढ़ें- TSPSC paper leak: एसआईटी ने तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंडी संजय को समन भेजा

केसीआर सरकार भ्रष्टाचार में डूबी, यह गिरफ्तारी ध्यान भटकाने की रणनीति: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को दावा किया कि भारत राष्ट्र समिति (भारत राष्ट्र समिति) के खिलाफ ‘लीकेज एंड पैकेज’ के आरोपों के कारण उसके तेलंगाना अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पार्टी ने कहा कि कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोप ‘आधारहीन’ हैं और राज्य सरकार ने अपने ऊपर लगे आरोपों से ध्यान भटकाने की रणनीति के तहत यह कदम उठाया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता के लक्ष्मण ने लोकसभा सदस्य कुमार की गिरफ्तारी को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे पर पार्टी के आंदोलन से जोड़ा. उन्होंने दावा किया कि प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से राज्य में नौकरी चाहने वाले लाखों युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ है.

मीडिया में छपी खबरों का हवाला देते हुए लक्ष्मण ने दावा किया कि प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे के अलावा ‘पैकेज’ के मामले ने भी राज्य सरकार को बुरी तरह प्रभावित किया है. लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि यह पैकेज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की कथित पेशकश है कि उनके पास भाजपा के खिलाफ संयुक्त विपक्षी अभियान के वित्तपोषण के लिए पैकेज है यदि उन्हें इसका नेता चुना जाता है. उन्होंने कहा, "सरकार अलोकप्रिय होती जा रही है। वह घोटालों में फंसी हुई है और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए गैरकानूनी तरीके से संजय कुमार की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी का सहारा ले रही है." लक्ष्मण ने कहा कि अगर कुमार को तत्काल रिहा नहीं किया गया तो भाजपा बृहस्पतिवार से राज्यव्यापी अभियान शुरू करेगी. संजय कुमार को बुधवार तड़के तेलंगाना में पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 5, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details