दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना भाजपा प्रमुख संजय कुमार न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए - कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन

करीमनगर से भाजपा सांसद बी. संजय कुमार (MP from Karimnagar B. Sanjay Kumar) ने तेलंगाना सरकार के आदेश संख्या-317 के विरुद्ध रविवार को रात नौ बजे से सोमवार को सुबह पांच बजे के बीच शहर में अपने कार्यालय में 'जागरण' करने की योजना बनाई थी. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

तेलंगाना भाजपा प्रमुख बी. संजय कुमार
तेलंगाना भाजपा प्रमुख बी. संजय कुमार तेलंगाना भाजपा प्रमुख बी. संजय कुमार

By

Published : Jan 3, 2022, 8:53 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 4:05 PM IST

हैदराबाद :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी. संजय कुमार (Telangana BJP chief B. Sanjay Kumar) को कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन (violation of Covid-19 guidelines) करने के आरोपी में गिरफ्तार किया गया है. बाद में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

तेलंगाना पुलिस ने बी. संजय कुमार को कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए रविवार को करीमनगर में हिरासत में लिया था. भाजपा नेता की प्रदर्शन करने की योजना थी. संजय कुमार करीमनगर से सांसद (MP from Karimnagar B. Sanjay Kumar) हैं. उन्होंने राज्य सरकार की आदेश संख्या-317 के विरुद्ध रविवार को रात नौ बजे से सोमवार को सुबह पांच बजे के बीच शहर में अपने कार्यालय में 'जागरण' करने की योजना बनाई थी. जो नौकरियों के आवंटन में एक क्षेत्रीय प्रणाली शुरू करने के संबंधित है.

तेलंगाना भाजपा प्रमुख संजय कुमार गिरफ्तार

बी. संजय कुमार ने आरोप लगाया कि यह सरकारी आदेश शिक्षकों तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों के तबादले के संबंध में उनके हितों को नुकसान पहुंचाती है.

बी संजय कुमार ने कहा कि विरोध को कोविड के मानदंडों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाना था. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ TRS नेताओं के लिए कोविड मानदंड क्यों लागू नहीं किए गए.

पुलिस के अनुसार, विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति के लिए कोई सांसद की ओर से कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं था. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी कोरोना दिशानिर्देशों के खिलाफ था. इसलिए, तेलंगाना भाजपा प्रमुख बी संजय कुमार को रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए पंजाब विधायक ने की कांग्रेस में वापसी

Last Updated : Jan 3, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details