नई दिल्ली :तेलंगाना भाजपा इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार (Telangana unit chief B. Sanjay Kumar) की गिरफ्तरी पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bharatiya Janata Party President JP Nadda) ने एक बयान में आरोप लगाया कि तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की सरकार के दबाव में पुलिस ने अमानवीय तरीके से बी. संजय कुमार के कार्यालय में घुसकर मारपीट की.
उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर अंधाधुंध लाठीचार्ज किया गया और अकारण ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. नड्डा ने कहा कि यह अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है. यह तेलंगाना सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या का जीवंत उदाहरण है.
भाजपा तेलंगाना सरकार के इस कुत्सित प्रयास की कड़ी भर्त्सना करती है. ज्ञात हो कि तेलंगाना पुलिस ने कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को बी. संजय कुमार को करीमनगर में हिरासत में ले लिया था.
हालांकि नड्डा ने दावा किया कि बी. संजय कुमार शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के मनमाने आदेश का विरोध कर रहे थे और इस दौरान कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे थे.