दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन के पहले दिन कई कंपनियों ने तेलंगाना में निवेश की प्रतिबद्धता जताई - World Economic Forum summit

स्विटजरलैंड के दावोस में आयोजित डब्ल्यूईएफ शिखर सम्मेलन (World Economic Forum summit) में पहले दिन तेलंगाना कई कंपनियों से निवेश आकर्षित करने में सफल रहा.

KTR
रामा राव

By

Published : May 24, 2022, 12:50 PM IST

हैदराबाद : विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) शिखर सम्मेलन के पहले दिन तेलंगाना कई कंपनियों से निवेश आकर्षित करने में सफल रहा (Telangana attracts huge investments) . इन कंपनियों में लुलू समूह ने 500 करोड़ रुपये जबकि स्पेन की केमो फार्मा ने अगले दो साल में 100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. सोमवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्विटजरलैंड के दावोस में आयोजित डब्ल्यूईएफ शिखर सम्मेलन में तेलंगाना प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री केटी रामा राव (Telangana IT and Industries Minister KT Rama Rao) ने विभिन्न उद्योगपतियों के साथ कई बैठकें की. बैठक में कई कंपनियों ने राज्य में निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जताई.

लुलू समूह राज्य में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ काम शुरू करेगा. तेलंगाना सरकार की तरफ से रामा राव ने लुलू समूह के प्रमुख यूसुफ अली को खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने को लेकर जरूरी मंजूरी दस्तावेज सौंपे. यूसुफ अली ने कहा कि इस निवेश के अलावा समूह खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एक और इकाई लगाने की योजना है. इस बारे में जल्दी ही घोषणा की जाएगी.

इसके अलावा, स्पेन की दवा कंपनी केमो फार्मा ने हैदराबाद में उत्पादन इकाई में विस्तार को लेकर अगले दो साल में 100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. बयान के अनुसार, ज्यूरिख मुख्यालय वाली स्विस री ने इस साल अगस्त में हैदराबाद में दफ्तर स्थापित करने का एलान किया है.

पढ़ें- तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने भेजा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को मानहानि का नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details