दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: केसीआर के किले को गिराने बीजेपी ने एटाला राजेंदर को मैदान में उतारा - केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी

तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी यहां गजवेल से बीजेपी उम्मीदवार एटाला राजेंदर के नामांकन समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा बीआरएस सरकार और मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गजवेल आने से केसीआर की नींद उड़ गई है. Telangana Assembly Election, Telangana Election, Chief Minister KCR, BJP in Telangana.

Nomination of Eatala Rajender
एटाला राजेंदर का नामांकन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 8:15 PM IST

हैदराबाद: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा कि 'एटाला राजेंदर राज्य में लोकतंत्र के लिए छोड़ा गया तीर हैं. गजवेल आने से केसीआर को नींद नहीं आ रही है. कहा गया है कि केसीआर को विश्वास नहीं है कि वे गजवेल में जीतेंगे. उस हार के डर से ही वह कामारेड्डी में भी चुनाव लड़ रहे हैं.' बता दें कि गजवेल में एटाला का नामांकन कार्यक्रम मंगलवार को बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम में शामिल हुए किशन रेड्डी ने बीआरएस की आलोचना की. उन्होंने दोहराया कि बीजेपी सरकार आने पर किसी बीसी व्यक्ति को सीएम बनाया जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि 'एटाला राजेंदर के गजवेल आने से केसीआर को नींद नहीं आ रही है. केसीआर को विश्वास नहीं है कि वे गजवेल में जीत हासिल करेंगे.'

उन्होंने कहा कि 'केसीआर गजवेल में हार के डर से कामारेड्डी में भी चुनाव लड़ रहे हैं. जब बीजेपी की सरकार आएगी तो एक बीसी व्यक्ति सीएम बनेगा. यदि आप बीआरएस को वोट देते हैं, तो यह केसीआर के परिवार को देने जैसा है. यदि आप भाजपा को वोट देते हैं, तो यह भावी पीढ़ियों के विकास के लिए मतदान करने जैसा है.' किशन रेड्डी ने कहा कि राज्य में तानाशाही शासन का गान करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि अगर परिवारवाद को खत्म करना है तो यह सिर्फ बीजेपी के साथ ही संभव है. गजवेल की बात करें तो केसीआर कामारेड्डी भाग गए हैं. कामारेड्डी में भी बीआरएस का कोई अस्तित्व नहीं है. विधायक एटाला राजेंदर ने भविष्यवाणी की कि केसीआर के परिवार और तेलंगाना के लोगों के बीच लड़ाई होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि गजवेल को हुजूराबाद से ज्यादा बहुमत मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details