हैदराबाद:तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly elections) के दौरान हैदराबाद के मियापुर में सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए गए. पुलिस ने सोमवार को मियापुर में निरीक्षण किया और उचित दस्तावेजों के बिना ले जाया जा रहा 17 किलोग्राम सोना और 17.5 किलोग्राम चांदी जब्त की.
पुलिस ने कहा कि जब्त किए गए सोने और चांदी के आभूषणों को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस सघन निरीक्षण कर रही है. बिना रसीद वाली नकदी जब्त की जा रही है.
हैदराबाद में गांधीनगर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत कावडीगुडा में किए गए निरीक्षण के दौरान 2.09 करोड़ रुपये जब्त किए गए. छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर, एलबी नगर स्वॉट पुलिस ने वनस्थलीपुरम में निरीक्षण किया.