दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana Assembly Election: केसीआर ने बीआरएस उम्मीदवारों को दिए निर्देश, कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने को कहा - तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हुस्नाबाद में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में केसीआर ने कहा कि विकास की गति जारी रखने के लिए बीआरएस को सत्ता में लौटना चाहिए. उन्होंने कहा कि पांच या छह को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. Telangana Assembly Election, Telangana CM K Chandrashekhar Rao, Bharat Rashtra Samiti.

Chief Minister K Chandrashekhar Rao
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

By PTI

Published : Oct 15, 2023, 6:53 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने रविवार को पार्टी उम्मीदवारों से 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने को कहा. पार्टी के उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच या छह को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है.

केसीआर ने कहा कि वह पार्टी के उम्मीदवारों को आज से बी-फॉर्म देना शुरू करेंगे. पहले दिन, लगभग 51 बी-फॉर्म जारी किये गए. बी-फॉर्म इस बात का सबूत होता है कि राजनीतिक दल ने चुनाव में किस उम्मीदवार को टिकट दिया है. केसीआर से बी-फॉर्म प्राप्त करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीनिवास रेड्डी और मंत्री केटी रामा राव, टी हरीश राव और वी प्रशांत रेड्डी शामिल हैं.

बीआरएस प्रमुख ने अगस्त में कुल 119 विधानसभा सीट में से 115 के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे. केसीआर ने कहा कि पांच या छह को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. उन लोगों के लिए कई अवसर होंगे, जिन्हें टिकट नहीं मिला है.

राव ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त कानूनी विशेषज्ञों तथा लेखा परीक्षकों (ऑडिटर) की मदद लेने को कहा. बीआरएस के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, घोषणापत्र जारी करने से पहले, केसीआर ने तेलंगाना मां की प्रतिमा, और प्रो. जयशंकर की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details