दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana Assembly Election: बीआरएस ने जारी की 115 उम्मीदवारों की लिस्ट, दो विधानसभाओं से लड़ेंगे केसीआर

तेलंगना राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 115 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. लिस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, सिर्फ सात विधानसभा सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है.

BRS released list of 115 candidates
बीआरएस ने जारी की 115 उम्मीदवारों की लिस्ट

By

Published : Aug 21, 2023, 4:16 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने विधानसभा चुनाव में कमी पूरी कर ली है. पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को उन उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की जो राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले हैं.

भारत राष्ट्र समिति ने नाग पंचमी के शुभ दिन पर लिस्ट जारी की है और इससे लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को एक नई ऊर्जा मिली है. उम्मीदवारों को उम्मीद है कि वह चुनावों में जीत हासिल करेंगे. जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में कुल 115 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है.

बीआरएस उम्मीदवारों की लिस्ट

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और केवल सात विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को बदला गया है. इन विधानसभाओं में उप्पल, वेमुलावाड़ा, कोरुटला, दोनों, खानापुर, आसिफाबाद और वीरा शामिल हैं, जिनके मौजूदा उम्मीदवारों को इस बार मौका नहीं दिया गया है.

बीआरएस उम्मीदवारों की लिस्ट
बीआरएस उम्मीदवारों की लिस्ट

ध्यान देने वाली बात यह है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर.. गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे. नरसापुर, नामपल्ली, जनगामा और गोशामहल सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं.

बीआरएस उम्मीदवारों की लिस्ट

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधा था. केसीआर ने आरोप लगाया था कि अगर कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता में आई, तो सरकारी कार्यालयों में बिचौलिया युग शुरू हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव साल के अंत में प्रस्तावित हैं.

(अतिरिक्त इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details