हैदराबाद : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को सत्ताधारी दल भारत राष्ट्र समिति ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने वोटरों को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लगा दी है. घोषणा पत्र को खुद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने जारी किया.
घोषणा पत्र में उल्लिखित वादों को बताते हुए केसीआर ने कहा कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आती है, तो गरीब परिवारों को मात्र 400 रु. में एक सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी तरह से सीएम ने कहा कि बीपीएल के नीचे रहने वाले सभी 93 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. इस बीमा में किसी भी नागरिकों को कोई भी योगदान नहीं करना होगा. उनकी ओर से प्रीमियम सरकार भरेगी.
पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर पांच हजार रु. करने का वादा किया है. फिलहाल यह राशि 2016 रुपये है. केसीआर ने कहा कि इस राशि वह चरणबद्ध तरीके से बढ़ाएंगे.
इसी तरह से दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि में भी इजाफा करने का भरोसा दिया गया है. पार्टी ने कहा कि उनकी पेंशन राशि 6016 रुपये हो जाएगी. फिलहाल यह पेंशन राशि 4016 रुपये है.
इसी तरह से किसानों को मिलने वाली राशि जिसे रायथु बंधु योजना के नाम से जाना जाता है, इसकी भी राशि बढ़ाने की घोषणा की गई है. बीआरएस ने कहा कि इसकी राशि बढ़ाकर 15 हजार रु. प्रति वर्ष कर दिया जाएगा. फिलहाल यह राशि 10 हजार रु. प्रति वर्ष है. सीएम ने कहा कि वह इस राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाएंगे.