हैदराबाद : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज हैदराबाद पहुंचेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी घोषणापत्र कल यानी शनिवार को जारी करेंगे. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि शाह गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया, "अमित शाह सुबह दस बजे घोषणापत्र जारी करेंगे इसके बाद रैलियों को संबेधित करेंगे." वहीं, 19 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में पार्टी प्रचार करने पहुंचेंगे.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की रात को हैदराबाद में पहुंचेंगे. वह शनिवार सुबह 10.30 बजे हैदराबाद के भाजपा मीडिया सेंटर में घोषणापत्र जारी करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 12:45 बजे गडवाल में एक रैली में हिस्सा लेंगे. फिर दोपहर 2:45 बजे वह नलगोंडा में एक पल्बिक मीटिंग और शाम 4:10 बजे वारंगल में सकल जनुला विजय संकल्प सभा में भाग लेंगे. वारंगल दौरा पूरा करने के बाद शाह हैदराबाद लौट आएंगे और यहां राज्य के पार्टी नेताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे. एससी वर्गीकरण और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए अमित शाह शाम 7 बजे सिकंदराबाद क्लासिक गार्डन में एमआरपीएस नेताओं के साथ एक विशेष बैठक करेंगे. रात 8.15 बजे बेगमपेट एयरपोर्ट से दिल्ली लौट आएंगे. 20 नवंबर को शाह एक बार फिर से राज्य दौरे पर आकर तीन और सार्वजनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे.