दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: मतदान के बीच जमकर हो रही बयानबाजी, जानिए किसने क्या कहा

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की खासी भीड़ उमड़ी है. यह तो 3 दिसंबर को पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा. Telangana Assembly Election 2023, Telangana Election 2023

Leaders comments on Telangana Assembly Polls 2023
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 9:15 AM IST

नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है. चुनाव आगोग ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तमाम तैयारियां पहले से ही कर ली थीं. इस बार चुनाव में करीब 2.5 लाख से ज्यादा कर्मियों की तैनाती की गई है.

बता दें, 2014, जब से राज्य का गठन हुआ है तभी से भारत राष्ट्र समिति (तेलंगाना राष्ट्र समिति) की सरकार है. राज्य के मुखिया केसी आर तीसरी बार भी मुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे हैं. वहीं भाजपा और कांग्रेस भी अपने-अपने दलों के लिए वोटरों से समर्थन मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पोलिंग बूथ पर उमड़े मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सुबह-सुबह ही तमाम गणमान्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसके साथ-साथ बयानबाजी भी की जा रही है.

पीएम मोदी ने लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान किया. मतदान शुरू होने से पहले मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं तेलंगाना के अपने भाई-बहनों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं.' उन्होंने युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से भी बड़ी संख्या में इस पर्व में भाग लेने की अपील की.

तेलंगाना के लोग, तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण के लिए करें वोट : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के वोटरों से बड़ी संख्या में ऐसी सरकार चुनने के लिए मतदान करने का आग्रह किया है जिसकी प्राथमिकता तुष्टिकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण हो. शाह ने कहा कि केवल भ्रष्टाचार मुक्त और गरीब समर्थक सरकार ही तेलंगाना की समृद्धि के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर सकती है. शाह ने तेलंगाना के वोटरों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए गुरुवार को सुबह एक्स पर अंग्रेजी और तेलुगु भाषा में अलग-अलग पोस्ट कर कहा, 'केवल भ्रष्टाचार मुक्त और गरीब समर्थक सरकार ही तेलंगाना की समृद्धि के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर सकती है. मैं तेलंगाना के लोगों से अपील करता हूं कि वे एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में आएं, जिसके लिए प्राथमिकता सशक्तिकरण हो तुष्टिकरण नहीं.'

तेलंगाना बीजेपी प्रमुख ने भी किया मतदान
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने वोट डालने के बाद कहा कि लोगों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं. मैं जनता से कहना चाहता हूं कि आज अपनी सरकार चुनने का मौका है.' लोगों को उम्मीदवार या पार्टी को देखना चाहिए, शराब और अन्य चीजों के लालच में नहीं आना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि हमें दूसरे दलों के विधायकों की जरूरत नहीं है. हम राज्य में अपने दम पर सरकार बनाएंगे. हमें तेलंगाना में बहुमत मिलेगा.'

खरगे ने की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना के मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में घरों से निकलें और 'प्रजाला तेलंगाना' (जनता का तेलंगाना) के लिए मतदान करें. खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'तेलंगाना के लोगों ने फैसला किया है कि वे वंचितों के लिए सुरक्षा कवच वाली एक पारदर्शी, लोगों के अनुकूल सरकार चुनेंगे. पृथ्वी पर कोई भी ताकत उस विचार को नहीं रोक सकती जिसका समय आ गया है...आइए अब 'प्रजाला तेलंगाना' (जनता का तेलंगाना) सुनिश्चित करें!' उन्होंने राज्य के लोगों का आह्वान किया कि यह समय बाहर आने और प्रजाला तेलंगाना के सपने को साकार करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का है.

खरगे ने कहा, 'यह तेलंगाना के लोगों के अनगिनत सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने का समय है, जिसके लिए आपने वर्षों तक अपना खून-पसीना बहाया है....' उन्होंने कहा, 'भारत में सबसे नए गठित राज्य तेलंगाना को आगे के लिए दूसरों को रास्ता दिखाना होगा.'

राहुल ने तेलंगानावासियों से 'प्रजाला तेलंगाना' के लिए जमकर मतदान करने को कहा
राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'आज 'प्रजाला' (जनता) दोराला (सामंती) को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें! 'बंगारू' (स्वर्णिम) तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें.'

प्रियंका गांधी ने कहा -सोच-समझकर करें वोट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, 'तेलंगाना की मेरी बहनों और भाइयों, मेरे सहोदरों …….आपसे अपील है कि खूब सोच-समझकर, पूरे उत्साह और भरपूर ऊर्जा के साथ वोट दीजिये। वोट देना आपका अधिकार है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.' उन्होंने कहा, 'वोट की शक्ति से प्रजाला तेलंगाना के सपने को पूरा करके दिखा दीजिये. अग्रिम बधाई. जय तेलंगाना, जय हिंद.'

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया मतदान
वहीं, पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के जुबली हिल्स विधायक उम्मीदवार मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सुबह-सुबह ही वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा कि 'वोट देना जरूरी है. अगर आप वोट नहीं देंगे तो आपको सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है...'

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जताई खुशी
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज ने कहा कि सुबह 7 बजे से हमें बहुत पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें दिखनी शुरू हो गई हैं...मतदान तेजी से चल रहा है. हर जगह, यह बहुत शांतिपूर्ण है और मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे वोट करें..'

बीआरएस MLC के. कविता ने भी की वोटिंग
तेलंगाना चुनाव 2023 में वोट डालने के बाद, बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि हम अपने लोगों को बेहतर समझते हैं और हमारा डीएनए हमारे लोगों से मेल खाता है. लोग जमीन पर जो भी महसूस करते हैं, क्योंकि हमारे कान हमेशा जमीन पर रहते हैं, तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियों के विपरीत जो अब हैं बड़े आकार की क्षेत्रीय पार्टियां बन गई हैं. वे पहले की तरह मजबूत नहीं हैं. फिर भी वे हमारे लोगों को समझने का दावा करते हैं जो कि वे नहीं करते हैं. उनका हर राज्य के लिए एक सार्वभौमिक प्रकार का दृष्टिकोण है - किसी भी राज्य की संस्कृति को जानना या समझना नहीं. यह तेलंगाना में भी यही मामला है, कांग्रेस और बीजेपी तेलंगाना को हमारी तरह नहीं समझते हैं. हमने राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, हमने राज्य के लिए काम किया. हमारा मानना है कि लोग बीआरएस के साथ बेहतर तालमेल बिठाएंगे... हमें पूरा विश्वास है, हम 100 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.

Last Updated : Nov 30, 2023, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details