नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है. चुनाव आगोग ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तमाम तैयारियां पहले से ही कर ली थीं. इस बार चुनाव में करीब 2.5 लाख से ज्यादा कर्मियों की तैनाती की गई है.
बता दें, 2014, जब से राज्य का गठन हुआ है तभी से भारत राष्ट्र समिति (तेलंगाना राष्ट्र समिति) की सरकार है. राज्य के मुखिया केसी आर तीसरी बार भी मुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे हैं. वहीं भाजपा और कांग्रेस भी अपने-अपने दलों के लिए वोटरों से समर्थन मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पोलिंग बूथ पर उमड़े मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सुबह-सुबह ही तमाम गणमान्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसके साथ-साथ बयानबाजी भी की जा रही है.
पीएम मोदी ने लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान किया. मतदान शुरू होने से पहले मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं तेलंगाना के अपने भाई-बहनों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं.' उन्होंने युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से भी बड़ी संख्या में इस पर्व में भाग लेने की अपील की.
तेलंगाना के लोग, तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण के लिए करें वोट : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के वोटरों से बड़ी संख्या में ऐसी सरकार चुनने के लिए मतदान करने का आग्रह किया है जिसकी प्राथमिकता तुष्टिकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण हो. शाह ने कहा कि केवल भ्रष्टाचार मुक्त और गरीब समर्थक सरकार ही तेलंगाना की समृद्धि के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर सकती है. शाह ने तेलंगाना के वोटरों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए गुरुवार को सुबह एक्स पर अंग्रेजी और तेलुगु भाषा में अलग-अलग पोस्ट कर कहा, 'केवल भ्रष्टाचार मुक्त और गरीब समर्थक सरकार ही तेलंगाना की समृद्धि के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर सकती है. मैं तेलंगाना के लोगों से अपील करता हूं कि वे एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में आएं, जिसके लिए प्राथमिकता सशक्तिकरण हो तुष्टिकरण नहीं.'
तेलंगाना बीजेपी प्रमुख ने भी किया मतदान
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने वोट डालने के बाद कहा कि लोगों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं. मैं जनता से कहना चाहता हूं कि आज अपनी सरकार चुनने का मौका है.' लोगों को उम्मीदवार या पार्टी को देखना चाहिए, शराब और अन्य चीजों के लालच में नहीं आना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि हमें दूसरे दलों के विधायकों की जरूरत नहीं है. हम राज्य में अपने दम पर सरकार बनाएंगे. हमें तेलंगाना में बहुमत मिलेगा.'
खरगे ने की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना के मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में घरों से निकलें और 'प्रजाला तेलंगाना' (जनता का तेलंगाना) के लिए मतदान करें. खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'तेलंगाना के लोगों ने फैसला किया है कि वे वंचितों के लिए सुरक्षा कवच वाली एक पारदर्शी, लोगों के अनुकूल सरकार चुनेंगे. पृथ्वी पर कोई भी ताकत उस विचार को नहीं रोक सकती जिसका समय आ गया है...आइए अब 'प्रजाला तेलंगाना' (जनता का तेलंगाना) सुनिश्चित करें!' उन्होंने राज्य के लोगों का आह्वान किया कि यह समय बाहर आने और प्रजाला तेलंगाना के सपने को साकार करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का है.