बेंगलुरु: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी के नेता घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं, वहीं, विरोधी पार्टियों के नेता भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बात कांग्रेस की करें तो पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल और प्रियंका गांधी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. वहीं, अब पड़ोसी राज्य कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार भी पीछे नहीं हैं. दोनों लोग आज प्रचार के लिए तेलंगाना आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक सीएम सिद्धारमैया सुबह 11.30 बजे बेंगलुरु से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. वे हेलिकॉप्टर से सीधे कामारेड्डी जिले जाएंगे. वहां सिद्धारमैया एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह शाम 6.30 बजे बेंगलुरु वापस लौट जाएंगे. वहीं, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार तेलंगाना के कोडाद में चुनाव प्रचार करेंगे. वह आज दोपहर 2 बजे बेंगलुरु से तेलंगाना के लिए रवाना होंगे और शाम 5 बजे चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. इसके बाद वह हुजूर नगर जाएंगे और रात 8 बजे रोड शो करेंगे.
तेलंगाना में सत्ता पाने के लिए कांग्रेस जी-जान से जुटी है. इसलिए पार्टी ने कर्नाटक कांग्रेस के कई मंत्रियों और विधायकों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है. बता दें, कांग्रेस ने 10 मंत्रियों को प्रभारी और 48 विधायकों को निर्वाचन क्षेत्रवार पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इन मंत्रियों में दिनेश गुंडुराव, प्रियांक खड़गे, एमसी सुधाकर, ईश्वर खंड्रे, शरण प्रकाश पाटिल, केएच मुनियप्पा, कृष्णा भैरेगौड़ा, जमीर अहमद खान, शिवराज थंगदागी और बी नागेंद्र शामिल हैं.