दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023:  ईवीएम में कैद हो गई इन दिग्गजों की किस्मत, 3 को होगा फैसला

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान संपन्न हो गया. यहां अभी बीआरएस के केसीआर सत्ता पर काबिज हैं और तीसरी बार वापसी करने के लिए पूरजोर कोशिश लगा रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी अपनी सरकार बनाने के लिए प्रयास कर रही है. Telangana Election 2023, Telangana Assembly Election 2023)

Telangana Assembly Election 2023
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 5:55 PM IST

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 का आज चौथा और अंतिम चरण था. इस चरण में तेलंगाना में यहां की 119 विधानसभा सीटों के लिए वोट गए. बता दें, राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या करीब 35, 655 हैं. राज्य के 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था, जो शाम 5 बजे तक जारी रहा. इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में 2,290 कैंडीडेट अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वहीं, मतगणना रविवार 3 दिसंबर को होगी.

तेलंगाना में सीएम केसीआर, उनके बेटे केटीआर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, बीजेपी के लोकसभा सांसद बंदी संजय कुमार और एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी चुनावी मैदान में उतरे हैं. बता दें, चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. बीआरएस सभी 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि बीजेपी और जनसेना पार्टी मिलकर 111 और 8 सीटों पर किस्मत अजमा रही हैं. कांग्रेस ने सीपीआई को 1 सीट दी है, जबकि वह 118 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आयोग के मुताबिक इस बार पूरे तेलंगाना राज्य में करीब 2.5 लाख से ज्यादा कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है.

के चंद्रशेखर राव

दो सीटों पर किस्मत अजमा रहे केसीआर
राज्य के मुखिया और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव (केसीआर) तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में दो सीटों से किस्मत अजमा रहे हैं. वे गजवेल और कामारेड्डी से चुनावी मैदान में हैं. वर्तमान में वह गजवेल से विधायक हैं. इनका जन्म 17 फरवरी, 1954 को हुआ है. वे तेलंगाना राष्ट्र आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ता रहे हैं. वे 2 जून 2014 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने थे. इससे पहले वे सिद्धिपेट से विधायक तथा महबूबनगर और करीमनगर से सांसद भी रह चुके हैं. वे केंद्र में श्रम और नियोजन मंत्री रह चुके हैं.

केटी राम राव

केटी राम राव
केटी राम राव केसी आर के बेटे और और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), नगर प्रशासन और शहरी विकास (एमएयूडी), कपड़ा और एनआरआई मामलों के कैबिनेट मंत्री हैं. इनका जन्म 24 जुलाई 1976 को हुआ. ये मुख्य रूप से केटीआर के नाम से जाने जाते हैं. केटीआर सरसिला (विधानसभा क्षेत्र) से विधानसभा सदस्य हैं और इस बार भी इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

बंदी संजय

बंदी संजय कुमार
बंदी संजय कुमार भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और वर्तमान में लोकसभा सांसद है. वे 2019 से करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बंदी संजय कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी सक्रिय रहे. वे बारह साल की उम्र में संगठन में शामिल हो गए थे. वे विधानसभा चुनाव में करीमनगर से किस्मत अजमा रहे हैं.

अकबरुद्दीन ओवैसी

अकबरुद्दीन ओवैसी
अकबरुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के नेता हैं और चंद्रयानगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. उनको 2019 में तेलंगाना लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. अकबरुद्दीन ने 2018 में पांचवीं बार जीत दर्ज की है. वे असदुद्दीन ओवैसी के भाई भी हैं.

रेवंत रेड्डी

ए रेवंत रेड्डी
अनुमुला रेवंत रेड्डी 17वीं लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मल्काजगिरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. वह 2009 और 2014 के बीच आंध्र प्रदेश विधानसभा और 2014 और 2018 के बीच तेलंगाना विधानसभा में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधान सभा (एमएलए) के दो बार सदस्य थे. 2017 में वे टीडीपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. जून 2021 में, उन्हें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

हरीश राव

हरीश राव
थानीरु हरीश राव 08 सितंबर 2019 से केसी आर सरकार में चिकित्सा, स्वास्थ्य और वित्त मंत्री का पदभार संभाल रहे हैं. वह 2004 से भारत राष्ट्र समिति पार्टी से सिद्दीपेट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. 2014 और 2018 के बीच, राव ने सिंचाई, विपणन और विधायी मामलों के मंत्री का जिम्मा संभाला. 2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के साथ, राव भारत में किसी भी विधान सभा के सबसे कम उम्र के छह बार सदस्य बने.

Last Updated : Nov 30, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details