हैदराबाद: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने कहा कि जिस तरह उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की सीमा तय है, उसी तरह राजनीतिक दलों के लिए भी होनी चाहिए. अन्यथा आने वाले दिनों में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनावों में पैसे का प्रभाव कुछ राज्यों तक ही सीमित है. अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इस बीमारी के पूरे देश में फैलने का खतरा है. राज्य में चुनाव के मद्देनजर रावत ने 'ईटीवी भारत' से बात की.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में मतदान के लिए अभी 9 दिन बाकी हैं. निरीक्षण के दौरान 650 करोड़ रुपये की नकदी और उपकरण पहले ही जब्त किए जा चुके हैं, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है. यह प्रवृत्ति लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. चुनाव के दौरान पार्टियों के खर्च की कोई सीमा नहीं है. आलम ये है कि जब्त किया गया सारा सामान पार्टी के खर्चे पर खरीदा गया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में पार्टियों के चुनावी खर्चों पर रोक लगाने का यह सही मौका है. अन्यथा धन के प्रभाव को नियंत्रित नहीं किया जा सकता. केवल उम्मीदवारों के खर्च पर प्रतिबंध लागू करने से वांछित उद्देश्य पूरा नहीं होगा. दक्षिणी राज्यों में चुनावों में धन का उपयोग विभिन्न कारणों से बहुत अधिक होता है. अब दूसरे राज्यों में भी चुनाव के दौरान जब्त होने वाला पैसा बढ़ता जा रहा है.