दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के एग्जिट पोल पर सीएम KCR बोले- घबराने की जरुरत नहीं, 3 दिसंबर को मनाएंगे जश्न - तेलंगाना के एग्जिट पोल पर सीएम KCR

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हो चुके हैं. वहीं, एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. इस बार तेलंगाना में सरकार बदलने की बात कही जा रही है. यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा कि कार सरपट दौड़ेगी या पंजा मजबूत होगा. मतगणना से पहले राज्य के सीएम केसीआर ने बड़ा बयान दिया है. जानने के लिए पढ़ें खबर... Assembly Elections 2023, Exit Poll Results, Poll of polls, Telangana Election 2023, Exit Poll Results 2023

CM KCR on Telangana exit polls 2023
तेलंगाना के एग्जिट पोल पर सीएम KCR

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 10:59 AM IST

हैदराबाद:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हो चुके हैं. वहीं, अब सबको 3 दिसंबर का इंतजार है, जब चुनाव परिणाम आएंगे. इससे पहले 30 नवंबर को सभी न्यूज चैनलों ने अपने-अपने एग्जिट पोल दिखाए. बात दक्षिण भारत के तेलंगाना राज्य की करें तो यहां पिछले दस सालों से भारत राष्ट्र समिति (तेलंगाना राष्ट्र समिति) का एकछत्र राज्य है. बता दें, 2014 में जब से तेलंगाना राज्य का गठन हुआ है तभी से केसी आर मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं, लेकिन इस बार कुछ मुश्किलें दिखाई दे रही हैं.

एकसिरे से नकार दें एग्जिट पोल: केसीआर
तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में बीआरएस की सरकार जाते हुए दिख रही है. इन सब को देखते हुए बीआरएस चीफ और सीएम केसीआर ने बड़ा बयान दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केसीआर ने पार्टी के विधायकों से कहा है कि घबराने की जरुरत नहीं है. हमारी सरकार तीसरी बार भी सत्ता पर काबिज होगी. इसके साथ-साथ एग्जिट पोल को एक सिरे से नकारने की बात कही है.

3 दिसंबर को मनाएंगे जश्न: केटीआर
जानकारी के मुताबिक आईटी मंत्री और केसीआर के बेट केटीआर समेत कई विधायकों ने प्रगति भवन में सीएम से मुलाकात भी की. बैठक में विधायकों ने एग्जिट पोल पर चिंता जाहिर की. वहीं, सीएम ने कहा कि आप लोग बेवजह चिंतित मत होइये. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि हमलोग सत्ता में वापस आ रहे हैं, लेकिन 3 दिसंबर तक पार्टी कैडर को किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देनी है. सभी को शांत रहने को कहा गया है. केसीआर ने कहा कि रविवार 3 दिसंबर को हमलोग मिलकर जश्न मनाएंगे और राज्य में सुशासन लाएंगे.

4 दिसंबर को बुलाई कैबिनेट मीटिंग
वहीं, बैठक के बाद बाहर निकलते हुए सीएम केसीआर खुश दिखाई दिए और विक्ट्री साइन भी दिखाया. वहीं, सूत्रों से पता चला है कि बैठक के दौरान सीएम ने सभी विधायकों से चुनाव के बारे में विचार-विमर्श किया. वहीं, केटीआर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, वास्तविक परिणाम हमारे पक्ष में ही होंगे. एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि उसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है. राज्य की जनता को 3 तारीख को खुशखबरी मिलेगी. वहीं, सीएम कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री केसीआर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details