गडवाल : भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता शनिवार को तेलंगाना के जोगुलाम्बा गद्वाल जिले के एक गांव इतिक्याल में चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश हो गईं. यह घटना तब हुई जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता बीआरएस कार्यकर्ता के साथ खुले वाहन में खड़ी होकर माइक्रोफोन से संबोधित कर रही थी. इस दौरान अचानक कविता को बेहोश होकर नीचे गिरते देखा गया. गाड़ी के अंदर उनके साथ खड़े लोगों ने उन्हें उसी वक्त ही पकड़ लिया और नीचे लेटा दिया गया. ये देखकर गाड़ी के आसपास लोग इकट्ठा होने लगे.
कविता की टीम द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एमएलसी के कविता प्रचार के दौरान डिहैड्रेशन के कारण बेहोश हो गईं. लेकिन थोड़ी देर आराम करने के बाद वह फिर से प्रचार अभियान में शामिल हो गईं. इस घटना के बाद कविता ने एक घर में छोटी बच्ची से बात करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया. इस वीडियो में वह बिस्तर पर बेठी हुई थी और छोटी बच्ची से बातें करती नजर आ रही हैं.