दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में BJP का तूफानी चुनावी प्रचार, पीएम मोदी समेत सभी दिग्गज करेंगे रैली और रोड शो

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब एक सप्ताह से कम का समय बचा है. इस दौरान सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हैं. भारतीय जनता पार्टी भी इस मौके को भुनाना चाहती है. इसी सिलसिले में पार्टी के सभी बड़े नेता राज्य में रैली कर रहे हैं. (BJP Leaders Extensive campaigning in Telangana, Telangana Assembly Election 2023)

BJP Leaders Extensive campaigning in Telangana
तेलंगाना में BJP का तूफानी चुनावी प्रचार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 1:58 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान अंतिम चरण में है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से जुटी हैं. सत्ताधारी बीआरएस हो, बीजेपी हो या अन्य विपक्षी दल सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए प्रयत्नशील हैं. जहां भारत राष्ट्र समिति तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने का प्लान बना रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी दक्षिण में अपना खाता खोलना चाहती है. इसी सिलसिले में पार्टी के तमाम बड़े नेता यहां चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

पीएम मोदी का तूफानी प्रचार अभियान
पूरे राज्य में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार देखते ही बन रहा है. तेलंगाना में बीजेपी का चुनाव प्रचार चरम पर है. शनिवार 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक पीएम मोदी का तूफानी प्रचार अभियान का कार्यक्रम है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता रोड शो में शामिल होंगे. पीएम मोदी इससे पहले भी राज्य का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि राज्य में परिवारवाद ज्यादा हावी है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की जनता इससे ऊब चुकी है. समय आ गया है कि इससे निजात पाई जाए.

गृह मंत्री अमित शाह का आज से प्रचार शुरू
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह का आज से प्रचार अभियान भी शुरू हो रहा है. जानकारी के मुताबिक शाह आज से तीन दिन तक लगातार प्रचार अभियान में शामिल होंगे. बता दें, आज दोपहर 12 बजे आर्मेर में शाह की एक जनसभा है. इसके बाद दोपहर 2 बजे राजेंद्रनगर में, दोपहर 3 बजे सेरिलिंगमपल्ली और शाम 4:30 बजे अंबरपेट में रोड शो करेंगे. वहीं, 25 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे कोल्हापुर में, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक पाटनचेरू में सर्वजन विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे शाह खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. रविवार 26 नवंबर को सुबह 11 बजे मकतल, दोपहर 1 बजे मुलुगु और दोपहर 3 बजे शाह भुवनागिरी में बैठकों में भाग लेंगे. शाम 6 बजे कुकटपल्ली में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

जेपी नड्डा का भी प्रचार अभियान
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार 25 नवंबर को हुजूरनगर, शाम 4 बदे सिकंदराबाद और इसके बाद शाम 6 बजे मुशीराबाद में रोड-शो करेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का प्रचार अभियान का कार्यक्रम है. बता दें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मेडचल, कारवां और कैंटोनमेंट में होने वाली सार्वजनिक बैठकों में भाग लेंगे.

पढ़ें:पीएम मोदी का तेलंगाना चुनाव प्रचार कार्यक्रम तय, 25 से 27 के बीच करेंगे धुंआधार रैली

Last Updated : Nov 24, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details