दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : मंडल पंचायत अधिकारी के पास से 2.31 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने संगारेड्डी जिले में मंडल पंचायत अधिकारी के पास से 2.31 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति बरामद की है.

disproportionate assets disclosure
आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

By

Published : May 12, 2022, 7:16 PM IST

Updated : May 13, 2022, 11:46 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राज्य के संगारेड्डी जिले में मंडल पंचायत अधिकारी के पास से 2.31 करोड़ रुपये से ज्यादा, आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति बरामद की है. एसीबी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अधिकारी के विरुद्ध आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. बयान के अनुसार, अधिकारी ने अपने सेवाकाल में कथित तौर पर अवैध तरीके संपत्ति अर्जित की.

गोपनीय सूचना के आधार पर मंडल पंचायत अधिकारी के आवास पर छापेमारी की गई जिसमें खुलासा हुआ कि उसने 2,31,63,600 रुपये की चल और अचल संपत्ति अर्जित कर ली थी. बयान में कहा गया कि अतिरिक्त संपत्तियों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, ईडी कोर्ट ने भेजा पांच दिन की रिमांड पर

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 13, 2022, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details