दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tek Fog app : कांग्रेस का BJP पर वार, कहा- नफरत फैला रही सरकार - महिला पत्रकारों को निशाना

टेक फोग ऐप (Tek Fog app) को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस ऐप के जरिए महिला पत्रकारों को निशाना बना रही है.

supriya shrinate
सुप्रिया श्रीनेत

By

Published : Jan 7, 2022, 11:11 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने टेक फॉग ऐप (Tek Fog app) पर भारतीय जनता पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा है. कांग्रेस ने आरोप लगया कि सत्तारूढ़ दल इस पोर्टल के माध्यम से एक विशेष समुदाय; विशेष रूप से महिला पत्रकारों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके नफरत फैला रहा है.

सुप्रिया श्रीनेत का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, मोदी सरकार के तहत लगातार एक के बाद एक ऐसे मामले हो रहे हैं जो लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, चाहे वह पेगासस का मामला हो या इस (Tek Fog app) ऐप का हो. कल एक समाचार से पता चला है कि ऐप के माध्यम से बीजेपी झूठ और हेट स्पीच फैला रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेक फॉग नाम के ऐप का इस्तेमाल कथिततौर पर दक्षिणपंथी प्रोपगैंडा को फैलाने के लिए किया जाता है. इस ऐप के माध्यम से सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और ट्विटर आदि के जरिए समुदाय विशेष के खिलाफ दुष्प्रचार होता है और महिलाओं तथा खासकर महिला पत्रकारों को लेकर आपत्तिजनक टप्पिणी की जाती है.

रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, टेक फॉग एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए कई ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है. मैं कुछ घटनाओं को आपके सामने रखना चाहती हूं, रात के 3 बजे हैशटैग कर्मयोगी ट्रेंड करने लगता है. कोरोना के समय तब्लीगी जमात के खिलाफ संदेश आते हैं, जब तेज धूप में मजदूर पैदल अपने घर जा रहे थे, तब इस ऐप का जमकर इस्तेमाल किया गया.

पढ़ें :-Bulli Bai App: आखिर क्या है ये 'Bulli Bai', जिसपर देशभर में मचा है बवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि कई लोग इस ऐप पर टिप्पणी करते हैं लेकिन सभी की भाषा एक जैसी है. उन्होंने कहा कि इस ऐप को चलाने में उपयोग किए जाने वाले सर्वर का पता लगाना मुश्किल है क्योंकि यह विभिन्न सर्वरों के लिए संचालित है.

उन्होंने कहा, इतनी बड़ी रिपोर्ट के बाद भी भारत सरकार चुप क्यों है? आईटी मंत्री चुप क्यों हैं? हम मांग करते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए.

उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजपा की युवा शाखा) के पूर्व राष्ट्रीय सोशल मीडिया और आईटी प्रमुख, देवांग दवे और महाराष्ट्र में पार्टी के वर्तमान चुनाव प्रबंधक के बारे में भी स्पष्टीकरण मांगा, जिन पर इसकी निगरानी करने का आरोप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details