नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने टेक फॉग ऐप (Tek Fog app) पर भारतीय जनता पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा है. कांग्रेस ने आरोप लगया कि सत्तारूढ़ दल इस पोर्टल के माध्यम से एक विशेष समुदाय; विशेष रूप से महिला पत्रकारों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके नफरत फैला रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, मोदी सरकार के तहत लगातार एक के बाद एक ऐसे मामले हो रहे हैं जो लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, चाहे वह पेगासस का मामला हो या इस (Tek Fog app) ऐप का हो. कल एक समाचार से पता चला है कि ऐप के माध्यम से बीजेपी झूठ और हेट स्पीच फैला रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेक फॉग नाम के ऐप का इस्तेमाल कथिततौर पर दक्षिणपंथी प्रोपगैंडा को फैलाने के लिए किया जाता है. इस ऐप के माध्यम से सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और ट्विटर आदि के जरिए समुदाय विशेष के खिलाफ दुष्प्रचार होता है और महिलाओं तथा खासकर महिला पत्रकारों को लेकर आपत्तिजनक टप्पिणी की जाती है.
रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, टेक फॉग एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए कई ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है. मैं कुछ घटनाओं को आपके सामने रखना चाहती हूं, रात के 3 बजे हैशटैग कर्मयोगी ट्रेंड करने लगता है. कोरोना के समय तब्लीगी जमात के खिलाफ संदेश आते हैं, जब तेज धूप में मजदूर पैदल अपने घर जा रहे थे, तब इस ऐप का जमकर इस्तेमाल किया गया.